1999 रुपये वाला JioPhone Next होगा WhatsApp से भी बुक, जानें कैसे ?

Join Us icon
How to Book Jio Phone Next price sale availability in India

Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाया गया Most Affordable 4G Smartphone JioPhone Next मार्केट में एंट्री ले चुका है। मुकेश अंबानी ने पहले ही दावा किया था कि यह मोबाइल फोन दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फोन होगा और अब सिर्फ 1,999 रुपये की कीमत पर इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध करवा कर रिलायंस जियो ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा भी दे दिया है। टैरिफ प्लान के साथ या फिर 6,499 रुपये का भुगतान कर, दोनों तरीकों से जियोफोन नेक्स्ट को खरीदा जा सकता है। फोन की सेल से पहले इसे बुक कराना होगा और आगे हमने यही जानकारी दी है कि जो लोग JioPhone Next खरीदना चाहते हैं वह किस तरीके से इस Jio Phone को बुक कर सकते हैं।

JioPhone Next Booking के लिए रिलायंस जियो ने तीन ऑप्शन पेश किए हैं जिनकी डिटेल्स आगे दी गई है :

वेबसाइट पर करें बुक

1) जियोफोन नेक्स्ट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, इसके लिए यहां क्लिक करें

2) यहां आपको ‘I am Interested’ का ऑप्शन का दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें

3) यहां पर ‘Register interest’ को फिल करना होगा, इसके लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर दाखिल करें

4) डिटेल्स डालने के बाद आपके फोन नंबर पर OTP आएगा, उसे शामिल कराकर वेरिफाई करें

5) डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपका एड्रेस पूछा जाएगा, सबकुछ डालने के बाद इंटरेस्ट रजिस्टर हो जाएगा

WhatsApp पर करें बुक

1) JioPhone Next को व्हाट्सऐप पर बुक करने के लिए कंपनी द्वारा दिए गए नंबर पर मैसेज करना होगा

2) व्हाट्सऐप पर 70182-70182 नंबर को सेव करें

3) 70182-70182 नंबर के मैसेज बॉक्स में जाकर ‘HI’ लिखें और सेंड कर दें

4) WhatsApp पर मैसेज भेजे जाने के बाद कंपनी की ओर से इंटरेस्ट रजिस्टर की कन्फर्मेशन का मैसेज दिया जाएगा

5) कन्फर्मेशन मिलने के बाद अपने नजदीकी जियोमार्ट स्टोर पर जाकर JioPhone Next को उठाया जा सकता है।

How to Book Jio Phone Next price sale availability in India

JIOMART पर करें बुक

उपर बताए गए ऑप्शन्स के अलावा जियोफोन नेक्स्ट लेने के इच्छुक ग्राहक सीधे जियोमार्ट रिटेल स्टोर पर जाकर भी अपना फोन बुक कर सकते हैं। यहां यूजर को अपनी कुछ निजी डिटेल्स बतानी होगी और फोन पेमेंट मोड तथा ईएमआई ऑप्शन चुनना होगा। गौरतलब है कि जियो वेबसाइट और व्हाट्सऐप पर फोन को बुक करने के बाद भी जियोमार्ट स्टोर या जियो के आधिकारिक रिटेलर के पास जाकर ही अपने फोन को कलेक्ट करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here