Huawei और Seres ने मिलकर लॉन्च की HarmonyOS पर आधारित Aito M5 स्मार्ट हाइब्रिड कार, Tesla से है सीधा मुक़ाबला

Join Us icon

अमेरिका द्वारा लगाए प्रतिबंधों के चलते चाइनीज़ टेक कंपनी Huawei काफी हद तक प्रभावित किया था। अब एक बार फिर से कंपनी ने रफ़्तार पकड़ ली है। हुवावे ने ऑटो कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में एंट्री की है। इसके साथ ही कंपनी इन होम ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS पर आधारित इकोसिस्टम पर भी काम कर रहा है। हुवावे ने ऑटो कंपनी Seres के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार पेश करने का ऐलान किया है जो HarmonyOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। Seres की यह इलेक्ट्रिक कार Aito M5 के नाम से मार्केट में पेश की जाएगी। यह हाइब्रिड कार है। यानी यह कार बिजली के साथ-साथ पेट्रोल/डीज़ल पर भी चलती है।

हुवावे के कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप और इंटेलिजेंट ऑटोमोटिव यूनिट के कार्यकारी निदेशक और सीईओ रिचर्ड यू ने कंपनी के विंटर प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट के दौरान Aito M5 कार को लॉन्च किया है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Aito M5 की डिलीवरी फ़रवरी 2022 में चाइनीज़ न्यू ईयर के बाद होगी। कंपनी का कहना है कि Aito M5 इलेक्ट्रिक कार की पावर और ड्राइविंग रेंज Tesla Model Y से बेहतर है। कुछ दिनों पहले चाइनीज़ ईवी कंपनी Nio ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसकी सीधी टक्कर Tesla से होनी है। हुवावे का कहना है वह अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं लाएँगे बल्कि टेक सपोर्ट देगा और ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग में तेज़ी आएगी।

aito-m5

Tesla Model Y से होगा सीधा मुकाबला

Aito M5 हाइब्रिड कार को 250,000 युआन (करीब 29.45 लाख रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसकी कीमत Tesla Model Y से काफी कम है। मॉडल वाई की कीमत चीन में 281,000 युआन (करीब 33.10 लाख रुपये) है। हालांकि Tesla की तरह Aito M5 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार नहीं है। जैसा की बताया यह हाइब्रिड कार है और इसमें बैटरी के साथ फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

aito-m5-int

Aito M5 इलेक्ट्रिक कार को डबल लेयर साउंड प्रूफ ग्लास के साथ पेश किया गया है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। Seres Aito M5 हाइब्रिड कार में Aito का मतलब ‘ऑटो में इंटेलिजेंस जोड़ना’ है। AITO M5 कार में HarmonyOS इंटेग्रेशन दोनों कंपनियों – Seres और Huawei के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इसके साथ ही हुवावे की स्मार्टवॉच को Aito M5 हाइब्रिड कार की चाबी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

लेटेस्ट वीडियो : 2022 में लॉन्च होंगे ये स्मार्टफ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here