Huawei P50 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाई कैमरे की ताकत, जानें क्या है खास

Join Us icon
Huawei P50

पिछले कुछ दिनों से फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन जैसे – iQOO 8, सैमसंग के फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफ़ोन, ZTE के अंडर डिस्प्ले कैमरा फ़ोन ZTE Axon 30 और Honor Magic 3 काफी सुर्ख़ियों में है। अब फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की दौड़ में हुवावे की Huawei P50 Series भी शामिल हो गई है। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है। हुवावे ने अपनी स्मार्टफोन सीरीज को टीज करते हुए Huawei P50 स्मार्टफोन के कैमरा फीचर को टीज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। यहां हम आपको हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में लेटेस्ट जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

Huawei ने लेटेस्ट वीडियो में Huawei P50 को टीज किया है। इस वीडियो में कंपनी ने टेलीफोटो फ़ोटोग्राफ़ी पावर को टीज किया है। इस वीडियो के अंत में कंपनी ने लिखा है कि क़रीब खींचना अच्छा होता है। यह फ़ोन 29 जुलाई को लॉन्च हो सकता है। इस वीडियो के ज़रिए हुवावे P50 सीरीज की फोटोग्राफिक कैपेबिलिटी को टीज किया है। अपकमिंग Huawei P50 series में कंपनी बाइकूलर जूम शूटिंग ऑफर कर रही है। इसकी मदद से दो टेलीफोटो हेड 3X ऑप्टिकल जूम, 10X ऑप्टिकल जूम और मैक्सिमम 100X डिजिटल जूम ऑफर किया जा सकता है।

इसके साथ ही इसी वीडियो में हुवावे के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS की भी झलक देखने को मिलती है। इस वीडियो से यह तो पता नहीं चलता है कि अपकमिंग Huawei P50 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन HarmonyOS पर रन करेंगे या नहीं, लेकिन अफ़वाहों की माने तो हुवावे के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन में कई फ़ीचर्स HarmonyOS के भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग फ़ोन में क्रॉस डोमेन और टर्मिनल रिस्ट्रिक्शन जैसी बाधाओं को तोड़ा जा सकता है। यह भी पढ़ें : इस दिन होगा Samsung Galaxy Unpacked 2021 इवेंट, जानें किन डिवाइस से उठेगा पर्दा

29 जुलाई को होगा लॉन्च

Huawei अपनी फ्लैगशिप Huawei P50 सीरीज को 29 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की हाइलाइट इसका कैमरा होगा। Huawei P50 सीरीज के कैमरा को लेकर कंपनी का दावा है कि ये true-to-life कलर कैप्चर करेंगे। यानी फोटो में ऐसे कलर होंगे जो आप रियल लाइफ में देखते हैं। Huawei P50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX707 सेंसर के साथ Sony IMX600 सेंसर और 3x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही Huawei P50 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेंर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Nokia G50 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आई क़ीमत, जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus Nord vs Nord CE कौन-सा स्मार्टफोन है दमदार

News Source – Sparrows News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here