Infinix GT 20 Pro और GT Book लैपटॉप की लॉन्च डेट आई सामने, जानें कैसे होंगे ये गेमिंग डिवाइस

Join Us icon
infinix-gt-20-pro-gt-book-india-launch-date-revealed
Highlights

  • Infinix GT 20 Pro और GT Book 21 मई को पेश होंगे। 
  • इनफिनिक्स जीटीबुक में कस्टमाइजेबल आरजीबी लाइटिंग मिलेगी।
  • इनफिनिक्स जीटी 20 प्रो साइबर मेचा डिजाइन से लैस होगा।

इंफिनिक्स भारत में Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन और Infinix GT Book लैपटॉप लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर डिवाइस से जुड़ी प्रमुख डिटेल्स शेयर की है। वहीं, अब 91 मोबाइल्स को विशेष सूत्रों से लॉन्च डेट की जानकारी पहले मिल गई है। यह गेमिंग प्रोडक्ट्स आने वाले 21 मई को पेश होंगे। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Infinix GT 20 Pro और GT Book भारतीय लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स

  • जीटी वर्से गेमिंग इकोसिस्टम के तहत आने वाले Infinix GT 20 Pro मोबाइल और GTBook लैपटॉप 21 मई को लॉन्च किए जाएंगे।
  • ब्रांड इसके साथ जीटी वर्से गेमिंग एक्सेसरीज में मैगकेस, फिंगर स्लीव्स, कूलिंग फैन, आरजीबी मैट, आरजीबी हेडफोन और आरजीबी माउस भी पेश कर सकता है।
  • इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो में साइबर मेचा डिजाइन, मेचा लूप-LED इंटरफेस और गेम लाइटिंग इफेक्ट मिलेगा।
  • इंफिनिक्स जीटीबुक में कस्टमाइजेबल आरजीबी लाइटिंग के साथ मेचा बार और चार-जोन लाइटिंग आरजीबी कीबोर्ड की पेशकश की जाएगी।

Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

इंफिनिक्स जीटी 20 प्रो को कुछ दिन पहले ही ग्लोबल तौर पर एंट्री मिली है जिसकी डिटेल आगे दी गई है। यह इसी तरह के स्पेक्स के साथ भारत में आ सकता है।

  • डिस्प्ले: Infinix GT 20 Pro 5G में 6.78-इंच का FHD+एमोलेड डिस्प्ले है इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और Pixelworks X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर: फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर है इसके साथ ग्राफिक्स के लिए माली-G610 MC6 जीपीयू मौजूद है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में मोबाइल में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है।
  • कैमरा: Infinix GT 20 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 108MP OIS वाला Samsung HM6 सेंसर, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा है।
  • बैटरी: Infinix GT 20 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • अन्य: फोन में पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग और सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • ओएस: Infinix GT 20 Pro 5G ग्लोबली एंड्राइड 14 आधारित HiOS 14 पर बेस्ड है।



Best Competitors

See All Competitors

Infinix GT 20 Pro 5G Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 28,890
Release Date: 21-May-2024 (Expected)
Variant: 8 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here