सस्ते iPhone बेचने का दिखावा कर रही Flipkart? ऑर्डर कंफर्म होने के बाद अपने आप हो रहे कैंसिल!

Join Us icon

नया आईफोन लेने की खुशी कुछ अलग ही होती है। और जब वह मोबाइल तगड़े डिस्काउंट तथा ऑफर के साथ कम कीमत पर मिल रहा हो तो बात ही अलग है। ज़रा सोचिए आपने नया Apple iPhone ऑर्डर किया है और आप बड़े चाव के साथ उसके मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आपको बताया जाता है कि ऑर्डर कैंसिल हो गया तथा अब वह मोबाइल नहीं मिलेगा! तो आपको कैसा लगेगा? इन दिनों Flipkart पर iPhone 14 खरीद रहे ग्राहकों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।

iPhone के ऑर्डर हो रहे कैंसिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (twitter) पर कुछ यूजर्स ने ​ऐसे ही वाकये शेयर किए हैं। कई लोगों ने अपना दुख साझा करते हुए बताया है कि उन्होंने फ्लिपकार्ट से नए एप्पल आईफोन खरीदे थे। प्लेटफॉर्म ने उनके ऑर्डर ​पहले तो कंफर्म कर दिए लेकिन फिर बाद में उनको कैंसिल कर दिया। ऑर्डर कैंसिल करने से पहले न तो कोई चेतावनी दी जा रही है और न ही कैंसिल करने के बाद उसके कारण की जानकारी।

फ्लिपकार्ट की फिरकी

फ्लिपकार्ट यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्होंने The Big Billion Days सेल में ये iPhone 14 खरीदे थे। आईफोन ऑर्डर करते वक्त उन्हें जबरदस्त डिस्काउंट और ऑफर्स दिए गए। उपभोक्ताओं ने अलग-अलग कूपन और बैंक कार्ड ऑफर का यूज़ करके अपने लिए बेस्ट डील चुनी थी जिनके बाद आईफोन 14 काफी कम प्राइस पर ​मिला था। ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ऑर्डर कंफर्म हो गए थे। लेकिन फ्लिपकार्ट ने उन्हें अचानक से कैंसिल कर दिया!

iPhone 14 खरीदने वाले इन ग्राहकों का कहना है कि Flipkart ने एक ओर जहां उनके फोन ऑर्डर कैंसिल कर दिए वहीं बाद में जब दुबारा आईफोन बुक करना चाहा तो उसका प्राइस बढ़ा हुआ आने लगा। ट्वीट में शेयर हुए स्क्रीनशॉट तथा लिखे गए कमेंट्स के अनुसार फ्लिपकार्ट ऑर्डर कैंसिल होने की वजह Seller को माना गया है। यानी जो रिटेलर इन सस्ते आईफोन को बेच रहा था, उसकी तरफ से ऑर्डर रद्द किए गए हैं।

यूजर्स की शिकायत :

सस्ते आईफोन बेचना सिर्फ एक चाल!

एक्स यानी ट्वीटर पर लोगों ने शिकायत की है कि पहले सस्ती कीमत पर आईफोन ऑफर करना और फिर ऑर्डर कंफर्म हो जाने के बाद उन्हें कैंसिल कर देना फ्लिपकार्ट की चाल है। iPhone को कम से कम रेट पर लाकर वह अपनी सेल को प्रोमोट कर रही है लेकिन जब कोई सस्ता आईफोन खरीद रहा है तो उसे दे नहीं रही है।

वहीं कुछ यूजर्स ने फ्लिपकार्ट पर आरोप लगाया है कि 50 हजार के कम कीमत पर iPhone 14 बेचने का दिखावा किया जा रहा है। इस शॉपिंग साइट पर आईफोंस का स्टॉक सीमित ही है, लेकिन वह इस बात को छुपा रही है। ग्राहकों ने यह तक कह डाला है कि Flipkart सस्ते iPhone बेचना ही नहीं चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here