iQOO 12 का नया Anniversary Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सेल डेट

Join Us icon
iqoo-12-anniversary-edition-launched-india-price-sale-date
Highlights

  • आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन भारत पेश हुआ है।
  • यह दो मेमोरी वैरियंट में भारतीय बजार में सेल किया जाएगा।
  • इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलेगा।

आईक्यू ने दिसंबर के महीने में अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन iQOO 12 लॉन्च किया था। वहीं, अब ब्रांड ने iQOO 12 Desert Red Anniversary Edition को भारतीय टेक मंच पर उतार दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन खास तौर पर कंपनी की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर पेश किया गया है। जिसमें यूजर्स को बैक पैनल पर रेड लेदर फिनिश दिया जाएगा। आइए, आगे मोबाइल की सेल डेट और कीमत की डिटेल जानते हैं।

iQOO 12 Anniversary Edition की कीमत और उपलब्धता

  • आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन भारतीय बाजार में दो मेमोरी वैरियंट में सेल किया जाएगा।
  • डिवाइस के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 52,999 रुपये और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन 57,999 रुपये में मिलेगा।
  • आईक्यू 12 डेजर्ट रेड एनिवर्सरी एडिशन आने वाले 9 अप्रैल से ई- कॉमर्स साइट अमेजन और ब्रांड की वेबसाइट पर सेल होगा।
  • लॉन्च ऑफर के तहत एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। जबकि मंथली किस्त पर फोन लेने वालों के लिए और 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन मिलेगा।
  • बता दें कि नए एडिशन के अलावा लीजेंड और अल्फा जैसे दो कलर ऑप्शन पहले ही सेल के लिए उपलब्ध हैं।

iQOO 12 Anniversary Edition के स्पेसिफिकेशंस

इस नए मॉडल में आपको पहले के iQOO 12 जैसे स्पेसिफिकेशंस ही देखने को मिलेंगे। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: iQOO 12 Anniversary Edition में आपको 6.78-इंच का 1.5K LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस पर 2800 × 1260 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+, 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट दिया जाएगा।
  • प्रोसेसर: यह डिवाइस भी क्वालकॉम के अब तक के सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट वाला होगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU लगाया जाएगा। यही नहीं गेमिंग और अन्य बड़े ऑपरेशन के लिए Q1 चिप भी लगी होगी।
  • स्टोरेज: मेमोरी को सेव करने के लिए डिवाइस 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस रखा जाएगा।
  • कैमरा: मोबाइल में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का ऑम्निविजन OV50H प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सैमसंग JN1 सेंसर और OIS के साथ 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा 100x तक डिजिटल जूम के साथ दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा होगा।
  • बैटरी: यह फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस रखा जाएगा। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • ओएस: iQOO 12 Anniversary Edition में एंड्रॉइड 14 आधारित ओरिजिनओएस 4.0 का सपोर्ट होगा।


iQOO 12 5G Price
Rs. 52,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OnePlus 12 Rs. 64,999
97%
OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
93%
vivo X100 Rs. 63,999
96%
See All Competitors

iQOO 12 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here