OnePlus 12 Vs iQOO 12: ताकतवर फोन्स के बीच जंग में कौन आगे, जानें यहां

Join Us icon

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ iQOO 12 5G ने इंडिया में एंट्री लेने वाला सबसे पहला फोन था। वहीं, इसी प्रोसेसर पर चीन में कुछ दिन पहले OnePlus 12 को पेश किया गया था जो कि इंडिया से पहले दूसरी मार्केट्स में आ चुका है। इसी को देखते हुए आगे हम आपको दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते हैं।

OnePlus 12 Vs iQOO 12 कीमत और कलर

आईकू 12 के 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं फोन का 12GB RAM + 256GB वेरिएंट का प्राइस 57,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया था।

वनप्लस 12 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 64,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा मॉडल 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका रेट 69,999 रुपये है। फोन की सेल 30 जनवरी से शुरू हो जाएगी तथा इस वनप्लस मोबाइल को Flowy Emerald और Silky Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 12 Vs iQOO 12 की स्पेसिफिकेशन्स

           स्पेसिफिकेशन्स             OnePlus 12             iQOO 12
डिसप्ले 6.82-इंच QHD+ 2K OLED LTPO 120Hz डिसप्ले, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस 6.78-इंच 1.5K LTPO OLED 144Hz डिसप्ले, 3000 निट्स पीक ब्राइट्नेस
प्रोसेसर क्वालकॉम स्मैपड्रैगन 8 जेन 3 क्वालकॉम स्मैपड्रैगन 8 जेन 3
प्राइमरी कैमरा 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा + 48MP Sony IMX581 अल्ट्रावाइड लेंस और 3x पेरिस्कोप जूम लेंस वाला 64MP ओमनीविजन OV64B सेंसर 50MP 1/1.3-इंच प्राइमरी कैमरा + 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस + 3x जूम और 100x डिजिटल जूम वाला 64MP टेलिफोटो लेंस
फ्रंट कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5,000mAh बैटरी 5,000mAh बैटरी
चार्जिंग 100 वॉट फास्ट चार्जिंग 120 वॉट फास्ट चार्जिंग

 

OnePlus 12 vs iQOO 12 : डिजाइन

OnePlus 12 फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर पहले से थोड़ा अपडेट करते हुए चौथी पीढ़ी का हैसलब्लैड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। कैमरा पैनल बड़ा और थोड़ा उभरा हुआ है। साथ ही इसमें पंच होल कटआउट डिजाइन है। वहीं, राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन मौजूद है। वहीं, लेफ्ट साइड में अलर्ट स्लाइडर है।

iQOO 12 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और फ्रेश दिखाई पड़ता है। फोन के फ्रंट पर होल पंच और किनारे फ्लैट हैं। साथ ही फोन के राइटस साइड ऑन-ऑफ बटन व वॉल्यूम रॉकर बटन प्लेस है। वहीं, फोन का बैक ग्लास पैनल का बना है और इसमें एक चमकदार एल्यूमीनियम फ्रेम रब है जो ठोस पकड़ प्रदान करते हैं। इसके अलावा फोन के चारों किनारे क्रोम फिनिश है से लैस हैं। वहीं, रियर पर सबमरिन विंडो की तरह कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा बॉटम पर टाइप-सी, सिम ट्रे और स्पीकर ग्रिल दी गई है।

OnePlus 12 vs iQOO 12: डिसप्ले

वनप्लस 12 में 6.82-इंच QHD+ 2K OLED LTPO डिसप्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है, जिसे किसी फोन पर अब तक का सबसे ज्यादा ब्राइटनेस कहा जा रहा है। दूसरी ओर, वनप्लस 11 में 6.7-इंच QHD+ E4 2.75D लचीला घुमावदार OLED LTPO 3.0 डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

iQOO 12 में 1260 × 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच का LTPO AMOLE फ्लैट डिसप्ले है। वहीं, इस पर 1.5K रिजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल जाता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। इतना ही नहीं स्क्रीन में 452PPI पिक्सल डेंसिटी भी मिलती है। इसके अलावा इसमें वेट टच फीचर है, जिससे गिले हाथ होने के बाद भी स्क्रीन को यूज किया जा सकेगा।

OnePlus 12 vs iQOO 12: परफॉर्मेंस

दोनों ही फोन में अब तक का सबसे तेज और हाल ही में बाजार में आया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। यह पावरफुल 3.3 GHz की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इस प्रोसेसर को लेकर कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 अपने पुराने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की तुलना में 30 प्रतिशत तेज है।

iQOO 12 vs OnePlus 12: कैमरा

OnePlus 12 में ब्रांड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 48MP Sony IMX581 अल्ट्रावाइड लेंस और 3x पेरिस्कोप जूम लेंस के साथ 64MP ओमनीविजन OV64B सेंसर दिया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल पर बातचीत के लिए शानदार 32MP का सेंसर मौजूद है।

वहीं, iQOO 12 के रियर कैमरा सेटअप में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन1 अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल ज़ूम वाला 64-मेगापिक्सल OV64B टेलीफोटो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमर दिया गया है।

OnePlus 12 vs iQOO 12: बैटरी और चार्जिंग

वनप्लस 12 में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। विशेष रूप से, यह वनप्लस द्वारा अपने फ्लैगशिप लाइनअप में वायरलेस चार्जिंग को शामिल करने का पहला उदाहरण कहा जा सकता है।

iQOO 12 को पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। वहीं, हैंडसेट में मिलने वाली 120W फास्ट-चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ डिवाइस 27 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा पीसी मार्क बैटरी टेस्ट में हैंडसेट ने 14 घंटे 14 मिनट का स्कोर प्राप्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here