16GB RAM, 1TB Memory और Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ पसीने छुड़ाने आ रहा यह तगड़ा स्मार्टफोन

Join Us icon

आइकू ने फरवरी महीने में भारत में अपनी ‘नियो’ सीरीज के तहत iQOO Neo 9 Pro लॉन्च किया था जो 33,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। 12GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस इस फोन के बाद अब कंपनी एक और नया मोबाइल iQOO Neo 9s Pro भी लेकर आ रही है जिसकी फोटो और स्पेसिफिकेशन्स ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गई है।

iQOO Neo 9s Pro ईमेज

उपरोक्त फोटोज़ को टिपस्टर अभिषेक यादव ने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया है। फोटो में देखा जा सकता है कि आइकू नियो 9एस प्रो राउंड ऐज वाला फ्लैट डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो पंच-होल स्टाइल वाली होगी। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद रहेगा तथा नीचले फ्रेम पर स्पीकर के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

iQOO Neo 9s Pro स्पेसिफिकेशन्स

Dimensity 9300+ प्रोसेसर

फोन की फोटो में खुलासा हुआ है कि आइकू नियो 9एस प्रो MediaTek Dimensity 9300+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक का सबसे नया मोबाइल चिपसेट है जो कल ही अनाउंस हुआ है। यह प्रोसेसर 3.4Ghz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

गेमिंग Chip Q1

पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही इस अपकमिंग आइकू फोन में खास तौर पर मोबाइल गेमिंग के लिए बनाई गई Supercomputing Q1 चिप भी दी जा सकती है। यह चिप फोन के मौजूद चिपसेट के साथ मिलकर काम करती है जो गेमिंग को फास्ट, स्मूथ तथा लैग फ्री बनाती है। यह गेमिंग चिप iQOO Neo9 Pro में भी देखने को मिली थी।

16GB + 16GB RAM

प्राप्त जानकारी अनुसार iQOO Neo 9s Pro 16जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। फोटो डिटेल में दिखाया गया है कि इस मोबाइल में 16जीबी फिजिकल रैम के साथ ही 16जीबी वचुर्अल रैम भी दी जाएगी। यानी ये दोनों रैम मिलकर इस स्मार्टफोन को 32जीबी रैम की ताकत दे सकेगी।

1TB Storage

आकू नियो 9एस प्रो स्मार्टफोन को 1टीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह 1टीबी मैमोरी फोन के सबसे बड़े वेरिएंट में दी जा सकती है। वहीं मोबाइल का बेस वेरिएंट 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।

iQOO Neo 9 Pro

iQOO Neo 9 Pro

  • 6.78″ 144हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
  • 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 120वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,160एमएएच बैटरी

प्राइस : फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज का रेट 33,999 रुपये तथा 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोेरेज वेरिएंट का दाम 35,999 रुपये है। वहीं सबसे बड़ा आइकू नियो 9 प्रो 12जीबी रैम + 256जीबी मैमोरी मॉडल 37,999 रुपये में बिक रहा है।

डिस्प्ले : iQOO Neo 9 Pro 2800 x 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर 10+, 1.07 बिलियन कलर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

प्रोसेसर : यह मोाबइल एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में डेडिकेटेड गेमिंग चिप भी मौजूद है।

कैमरा : iQOO Neo 9 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें ओआईएस फीचर वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स920 नाइट विजन सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आइकू नियो 9 प्रो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए आइकू नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में बड़ी 5,160एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

अन्य फीचर्स : iQOO Neo 9 Pro आईपी54 सर्टिफाइड फोन है। इसमें डुअल सिम 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं।

Best Competitors

iQOO Neo 9 Pro Rs. 36,999
93%
iQOO Neo 9 Rs. 26,890
93%
iQOO Z9 Turbo Rs. 23,430
0%
iQOO 12 5G Rs. 52,999
96%
See All Competitors
iQOO Neo 9S Pro Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: 20-May-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here