Exclusive: iQOO Z7 5G मार्च में होगा इंडिया में लॉन्च, यहां देखें डिटेल्स

Join Us icon
Highlights

  • आईकू इंडिया में अपनी ‘ज़ेड’ सीरीज़ का विस्तार करने वाली है।
  • इस सेग्मेंट में अपनी iQOO Z7 5G Phone लॉन्च करेगी।
  • आईकू ज़ेड7 मार्च के अंत तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

आईकू ब्रांड इंडिया में अपनी ‘ज़ेड’ सीरीज़ के तहत अभी तक iQOO Z5 और iQOO Z6 सहित iQOO Z6 Pro तथा iQOO Z6 Lite मॉडल पेश कर चुकी है। लेकिन अब जल्द ही यह सेग्मेंट एक कदम और बढ़ने वाला है। 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि कंपनी अगले महीने यानी मार्च में लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Z7 5G इंडिया में लॉन्च कर देगी। यह आईकू मोबाइल मार्च के अंत तक भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।

iQOO Z7 5G Launch in India

91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये जानकारी मिली है कि आईकू भारत में अपनी ‘ज़ेड’ सीरीज की नई जेनरेशन लाने की तैयारी कर चुकी है। अगले महीने ही यानी मार्च में कंपनी अपनी पावरफुल iQOO Z7 मोबाइल सीरीज़ को बाजार में उतार देगी। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी तक सीरीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन होली के बाद कंपनी इसे टीज़ करना शुरू कर देगी।

iQOO Z6 Pro 5G
iQOO Z6 Pro 5G


आईकू ज़ेड 7 सीरीज़ मार्च के अंतिम सप्ताह में इंडिया में लॉन्च होगी तथा मार्च महीने में ही इसे ब्रिकी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन आशा है कि iQOO Z7 5G फोन के साथ ही कंपनी iQOO Z7 Pro 5G को भी साथ में लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें- Exclusive: Samsung Galaxy A34 और Galaxy A54 की फोटो, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन​ की फुल डिटेल

iQOO Z7 5G

आईकू ज़ेड7 5जी की टीज़र ईमेज से फोन के डिजाईन की जानकारी भी मिली है। यह मोबाइल फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप काफी हद तक ज़ेड सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस जैसा ही रहेगा। प्राइमरी सेंसर जहां लार्ज सर्किल शेप में होगा वहीं अन्य दो लेंस इस सेंसर के ठीक नीचे मौजूद रहेंगे। ज़ेड सीरीज़ में अभी तक जहां फ्लैश लाईट कैमरा स्क्वायर शेप ही दी जाती थी, वहीं iQOO Z7 5G में ​फ्लैश सेटअप के बाहर पैनल पर होगी।

iQOO Z6 5G

  • 6.58″ FHD+ 120Hz Display
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 695 5G
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 16MP Selfie Sensor
  • 18W 5,000mAh Battery
  • लगे हाथ आईकू ज़ेड6 5जी फोन की बात करें तो यह मोबाइल इस वक्त 14,999 रुपये की शुरूआती पर सेल के लिए उपलब्ध है जिसमें 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर रन करता है जिसके साथ एड्रेनो 619 जीपीयू भी मौजूद है। आईकू ज़ेड 6 5जी में 5-लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 18वॉट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

    5G Phone under 15000

    iQOO Z6 5G स्मार्टफोन 6.58-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेंट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आईकू 6 5जी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    iQOO Z7 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here