[Exclusive] AMOLED डिसप्ले और 64MP OIS कैमरे के साथ लॉन्च होगा iQoo z7 5G, देखें फुल डिटेल

Join Us icon

iQoo Z7 5G जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। खबर है कि कंपनी 21 मार्च को इसे पेश कर सकती है लेकिन उससे पहले ही 91मोबाइल्स हिंदी के पास इस फोन के स्पेसिफिकेशन की एक्सक्लूसिव जानकारी आ चुकी है। हमें यह जानकारी भारत के प्रमुख टिप्सर योगेश ब्रार ने दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को कंपनी 6.4 इंच के एमोलेड पैनल के साथ पेश करने वाली है और यह फोन भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध होगा।

आईकू जेड़7 के स्पेसिफिकेशन

iQoo Z7 5G के डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर पर आधारित होगा। फोन में आपको 64 एमपी का मेन कैमरा देखने को मिलेगा जिसे कंपनी ओआईएस यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर से लैस करने वाली है। रही बात सेल्फी की तो यह फोन 16 एमपी के फ्रंट कैमरे से लैस होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A34 5G और A54 5G की कीमतें हुई लीक, जानें कितने रुपये में लॉन्च हो सकते हैं ये 5जी फोन

iqoo-z7-5g-specs

ब्रार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आईकू ज़ेड 7 में आपको 128जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। जैसा कि जानते हैं आईकू फोन खास गेमिंग फीचर्स से लैस होते हैं और इस फोन में भी आपको अल्ट्रा गेमिंग मोड मिलेगा।

डिसप्ले की बात करें तो कंपनी इसे 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले से लैस करने वाली है। वहीं यह फोन एचडीआर 10+ की सर्टिफिकेशन के साथ अएगा। इसके साथ ही फोन में 1200 हर्ट्ज इंसटेंट टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट देखने को मिलेगा।

रही बात पावर बैकअप की तो कंपनी इसे 4,500 एमएएच बैटरी के साथ पेश करने वाली हैं। हालांकि फिलहाल चार्जिंग स्पीड की जानकारी नहीं है। परंतु कंपनी ने बता दिया है कि यह फोन 5जी फीचर से लैस है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here