Exclusive: iQOO Z9 5G प्राइस रेंज, लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स

Join Us icon

22 फरवरी को iQOO Neo 9 Pro को भारत में लॉन्च किया जाना है। अभी इसकी चर्चा चल ही रही थी कि कंपनी ने अपने नए मॉडल को लॉन्च करने का प्लान कर लिया है। कंपनी अगले महीने यानी कि मार्च में iQOO Z9 5G भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी फोन की डिटेल्स पर्दे में ही रखी गई है लेकिन 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री तथा रिटेल सोर्स से न सिर्फ इस मोबाइल की स्पेसिफिकेशन्स प्राप्त हुई है बल्कि साथ ही आईकू ज़ेड9 5जी फोन की प्राइस रेंज तथा इसकी लॉन्च टाइमलाइन डिटेल जानकारी मिल गई है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ही इस फोन का पूरा ब्यौरा आप आगे पढ़ सकते हैं।

iQOO Z9 5G इंडिया प्राइस

प्राप्त जानकारी अनुसार iQOO Z9 5G फोन एक मिडबजट डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इंडिया में iQOO Z9 5G को 25,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के रैम वेरिएंट्स के अनुसार इसकी कीमत में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा लेकिन फोन की अनुमानित प्राइस रेंज 25 हजार रुपये के करीब ही रखी जाएगी। हालांकि कंपनी जो प्रमोशनल कंटेंट तैयार कर रही है उसमें इसकी तुलना रेडमी नोट 13 प्रो प्लस और रियलमी 12 प्रो प्लस जैसे डिवाइस से की जाएगी।

iQOO Z9 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

कंपनी की ओर से भी आईकू ज़ेड9 5जी फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन अलगे महीने ही भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। सोर्स के अनुसार कंपनी इस फोन को मार्च के शुरूआती दिनों में ही इंडिया में लॉन्च कर देगी। उम्मीद है कि कंपनी 7 मार्च को इंडिया में लॉन्च हो रहे Xiaomi 14 के आस-पास ही iQOO Z9 5G को पेश करेगी।

iQOO Z9 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 7200
  • 50MP Sony IMX882 OIS Camera
  • Android 14 + Funtouch OS 14
  • 8GB Extended RAM
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 120Hz AMOLED Display

परफॉर्मेंस : फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी इसे MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ पेश करने वाली है जो 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर तैयार एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। रही बात मैमोरी की तो यह फोन 8जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा और इसमें आपको 8जीबी तक की एक्सपेंडेबल रैम मैमोरी का ऑप्शन भी मिलेगा। iQOO Z9 5G को कपंनी फनटच ओएस 14 के साथ पेश करने वाली है जो कि एंड्रॉयड 14 आधारित होगा।

कैमरा : फोटोग्राफी की ओर रुख करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा जिसमें आपको मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलेगा। कंपनी इसके लिए सोनी IMX882 सेंसर का एउपयोग करने वाली है जो OIS से लैस होगा।

स्क्रीन : हालांकि फिलहाल डिसप्ले साइज की जानकारी नहीं है लेकिन एनटूटू में स्कोर के साथ देखा जा सकता है यह फोन 6.67-इंच के स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा। हां! सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी AMOLED पैनल का उपयोग करने वाली है और इसमें आपको 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और 300Hz ​टच सैम्पलिंग रेट मिलने वाला है।

iQOO Z9 5G डिजाइन

बैक पैनल : लुक की बात करें तो आइकू ज़ेड9 5जी फोन को Unique Brushed Pattern पर पेश किया जाएगा जिसमें Texture पैटर्न भी देखने को मिलेगा। इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जो उपरी दाईं ओर स्थित होगा। इस सेटअप में दो बड़े रिंग वर्टिकली प्लेस्ड होंगे जिनके साइड में फ्लैश लाइट मौजूद होगी। यह कैमरा सेटअप पैनल से हल्का उपर उठा होगा।

फ्रंट पैनल : iQOO Z9 5G फोन को पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। सेल्फी कैमरे से लैस यह होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया जाएगा जो बॉडी ऐज़ से थोड़ा दूर प्लेस्ड होगा। फोन में फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी ​जिसके किनारे कर्व्ड होंगे। गौरतलब है कि यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी।

साईड फ्रेम : 91मोबाइल्स को मिली फोटो से पता चला है कि आइकू ज़ेड9 5जी फोन के वॉल्यूम रॉकर तथा पावर बटन राईट फ्रेम पर दिए जाएंगे। वहीं लोवर फ्रेम पर स्पीकर ग्रिल तथा यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। प्राप्त जानकारी अनुसार इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.83mm होगी। सामने आई फोटो में फोन का Green कलर सामने आया है।

Best Competitors

Nothing Phone 2a Rs. 23,999
86%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
realme 12 Plus Rs. 18,643
84%
See All Competitors

iQOO Z9 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here