
आधार कार्ड (Aadhaar card) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसकी जरूरत बच्चों के एडमिशन से लेकर बैंक में अकाउंट खुलवाने तक पड़ती है। ऐसे में आधार कार्ड को हार्ड कॉपी को हर वक्त साथ लेकर घूमना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में अगर आपको कहीं आधार कार्ड की तत्काल जरूरत पड़ती है, तो अपने मोबाइल नंबर से भी आधार कार्ड निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ रजिस्टर्ड हो। आइए आपको बताते हैं मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
अगर आपको आधार कार्ड की तत्काल जरूरत है और आपके पास आधार नंबर नहीं है, तो अपने मोबाइल नंबर की मदद से भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए आपको सबसे पहले यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर विजिट करें। होम पेज पर ऊपर My Aadhaar का ऑप्शन मिलेगा, उस पर जाएं।
स्टेप-2: यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको आधार सर्विसेज के अंदर Retrieve Lost or Forgotten EID/UID (Retrieve EID / Aadhaar number) पर क्लिक करना है।
स्टेप-3: एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Aadhaar Number और Enrolment ID Number का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आधार नंबर वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप-4: अब आपको अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस, कैप्चा दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करना है। ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: अब UIDAI की तरफ से आपको अपने मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपका आधार नंबर भी होगा। जिसकी मदद से आसानी से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
Aadhaar number से आधार आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस आसान है। इसके लिए आपके पास आधार नंबर का होना जरूरी है। फिर कुछ आसान स्टेप को फॉलो कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंः
स्टेप-1 : आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना है।
स्टेप-2 : होम पेज ओपन होने के बाद टॉप पर पहला ऑप्शन ‘My Aadhaar’ का दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप-3 : यहां आपको ‘Get Aadhaar’ वाले सेक्शन में नीचे की तरफ ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज ओपन होगा।
स्टेप-4 : नए पेज पर आपको ‘Aadhaar Number’ ऑप्शन पर क्लिक करते हुए 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना है। (अगर आपके पास Enrolment ID Number है तो उसे भी सलेक्ट कर सकते हैं)
स्टेप-5 : इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘Send OTP’ बटन दबाना है।
स्टेप-6 : आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा।
स्टेप-7 : यहां मास्क आधार कार्ड या फिर रेगुलर आधार कार्ड का विकल्प चुनना है। मास्क आधार कार्ड में सिक्योरिटी के चलते आखिरी के चार अंक नहीं होते हैं।
स्टेप-8 : ‘Verify and Download’ बटन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
मेरा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो क्या मैं ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूं?
नहीं, ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है।
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद उसे कैसे प्रिंट कर सकते हैं?
अगर आपने मोबाइल नंबर के जरिए आधार कार्ड को डाउनलोड किया है, तो फिर उसे प्रिंट करने के लिए 8 डिजिट पासवर्ड दर्ज करने के बाद प्रिंट ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
मास्क आधार कार्ड क्या होता है?
आधार कार्ड में 12 अंकों का यूनिक आईडी नंबर होता है। इसके ऑफिशियल वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। रेगुलर आधार कार्ड में आपके पूरे 12 अंक छपे होते हैं वही मास्क्ड आधार कार्ड पर आखिरी के चार अंक नहीं होते हैं। मास्क आधार कार्ड में शुरुआती चार अंक तो नहीं होते हैं, लेकिन आखिरी के चार अंक सिक्योरिटी कारणों से नहीं होते हैं। आधार से जुड़ी किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1947 में कॉल कर सकते हैं।
आधार कार्ड कब तक वैलिड होता है?
एक बार Aadhaar Card जारी होने के बाद से यह पूरी जिंदगी तक वैलिड होता है। अगर आपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव किए हैं, तो आपको नया आधार कार्ड प्रिंट करवाना होगा, लेकिन आपका आधार नंबर एक ही होता है।