6000mAh बैटरी के साथ आ रहा पावरफुल फोन iQOO Z9 Turbo, देखें कैसा होगा लुक

Join Us icon

iQOO जल्द ही अपने नए फोन के साथ मोबाइल मार्केट में धूम मचाने को तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी की घरेलू मार्केट चीन में आने वाले अपकमिगं फोन का नाम iQOO Z9 Turbo होगा, जिसे लेकर कंपीनी काफी समय से जानकारी शेयर कर रही है। वहीं, फोन की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में आइकू Z सीरीज के प्रोडक्ट मैनेजर Xeng Ching ने वीबो पोस्ट में जानकारी दी थी कि फोन इसी माह लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, अब डिवाइस की ऑफिशियल लुक और कुछ खास फीचर्स को कंपनी ने शेयर कर दिया है।

ऐसा होगा डिजाइन

iQOO ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि उसका अपकमिंग Z9 सीरीज फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 द्वारा संचालित होगा, और इसे अप्रैल में पेश किया जाएगा। अब कंपनी ने पुष्टि की है कि यह Z9 टर्बो होगा और डुअल रियर कैमरे और घुमावदार डिजाइन वाले फोन की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जो iQOO 12 जैसा दिखता है।

वीवो के उपाध्यक्ष जिया जिंगडोंग ने कहा कि iQOO Z9 टर्बो एक विशेष “स्वतंत्र ग्राफिक्स चिप टर्बो” से लैस है और 6K VC हीट डिसिपेशन से लैस है, जो अपनी श्रेणी में “एकमात्र” है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि iQOO Z9 Turbo समान प्राइस रेंज में गेमिंग प्रदर्शन अनुभव प्रदान करेगा, और पूरी iQOO Z9 सीरीज ऊपर से नीचे तक उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देने वाली है। इस हिसाब से इस फोन की टक्कर सीधे रेडमी टर्बो 3 से होगी। यह फोन भी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा और इसकी एंट्री भी इसी महीने होगी।

iQOO ने फोन में 6000mAh बैटरी की भी पुष्टि की है। लीकर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, फोन 1.5K 144Hz OLED फ्लैट स्क्रीन पैक करेगा और सिर्फ 7.98 मिमी मोटा होगा। माना जा रहा है कि फोन दो वेरिएंट- 12जीबी + 512जीबी और 16जीबी + 512जीबी में आएगा।

फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी देगी ।इसके अलावा बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड 14 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS पर काम कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here