Xiaomi 14 Civi vs OnePlus 12R: कौन है असली फ्लैगशिप फोन? पढ़ें कंपैरिजन

Join Us icon

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल परफॉर्मेंस वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो इंडिया में नया Xiaomi 14 Civi लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 40 हजार रुपये से अधिक है जो सीधे OnePlus 12R को टक्कर देता है। इस प्राइस रेंज में नया मोबाइल फोन खरीदने वाले यूजर्स के सामने सवाल उठ रहा है कि वनप्लस पर भरोसा बनाया जाए या फिर महंगा शाओमी स्मार्टफोन अपनाया जाए। आगे हमने इन दोनों स्मार्टफोंस का कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप Xiaomi और OnePlus की ताकत का अंदाजा लगा सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

OnePlus 12R वेरिएंट OnePlus 12R प्राइस Xiaomi 14 CIVI वेरिएंट Xiaomi 14 CIVI प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage ₹42,999 8GB RAM + 256GB Storage ₹42,999
16GB RAM + 256GB Storage ₹45,999 12GB RAM + 512GB Storage ₹47,999

Xiaomi 14 CIVI प्राइस

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है तथा मोबाइल के 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 47,999 रुपये का है। इस फोन को क्रूज़ ब्लू (Cruise Blue), लैदर एडिशन माचा ग्रीन (Matcha Green) तथा मैट फिनिश शैडो ब्लैक (Shadow Black) कलर में खरीदा जा सकता है।

OnePlus 12R प्राइस

वनप्लस 12आर भारतीय बाजार में दो मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। वहीं मोबाइल का बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया है और इसका रेट 45,999 रुपये है। वनप्लस 12आर इंडिया में कूल ब्लू (Cool Blue) और आयरन ग्रे (Iron Gray) कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कैमरा कंपैरिजन

Xiaomi 14 CIVI कैमरा सैंपल

OnePlus 12R कैमरा सैंपल

डिजाइन कंपैरिजन

Xiaomi 14 CIVI डिजाइन

OnePlus 12R डिजाइन

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स OnePlus 12R Xiaomi 14 CIVI
स्क्रीन 6.78″ 120Hz AMOLED ProXDR LTPO4.0 6.55″ 1.5K Quad Curve AMOLED
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
रैम + मैमोरी 16GB RAM + 256GB Storage 12GB RAM + 512GB Storage
बैक कैमरा 50MP Main + 8MP Ultrawide + 2MP Macro 50MP Main + 50MP Telephoto + 12MP Ultrawide
फ्रंट कैमरा 16MP Selfie Camera 32MP + 32MP Selfie Camera
बैटरी 5,500mAh Battery 4,700mAh Battery
चार्जिंग 100W SUPERVOOC Charging 67W Turbo Charge
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 + ColorOS 14 Android 13 + HyperOS

डिस्प्ले

यह शाओमी स्मार्टफोन 1236 x 2750 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह Quad-Curve स्क्रीन है जो AMOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 3000निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलती है तथा साथ ही Dolby Vision atmos और HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

वनप्लस 12आर मोबाइल 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है तथा स्मार्टफोन में 2780 x 1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह एलटीपीओ4.0 स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर

शाओमी 14 सीवी एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो हायपर ओएस पर चलता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस 8-कोर Kryo CPU में एक 3.0GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.8GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 2.0GHz Cortex-A520 कोर शामिल हैं।

वनप्लस 12 सबसे नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजन ओएस 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है।

मेमोरी

शाओमी 14 सीवी इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जो 256जीबी स्टोरेज के साथ काम करती है। वहीं दूसरा वेरिएंट 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM + UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है।

वनप्लस 12आर स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिनमें 8जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है। यह LPDDR5X RAM है। वहीं कंपनी ने अपने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में भारत में पेश किया है जिनमें 128जीबी स्टोरेज और 256जीबी स्टोरेज दी गई है। गौरतलब है कि 128GB UFS3.1 और 256GB UFS 4.0 Storage तकनीक पर काम करती हैं।

बैक कैमरा

Xiaomi 14 Civi Leica लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें 25mm cinematic HDR वाला 50MP Summilux lens दिया गया है जिसके साथ 2एक्स ज़ूम क्षमता वाला 50MP 50mm Portrait Telephoto लेंस तथा 15एमए व 120डिग्री एफओवी वाला 12MP ultra-wide लेंस मौजूद है।

OnePlus 12R भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX890 मेन सेंसर दिया गया है जो EIS और OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही मोबाइल में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP ultra-wide कैमरा और 2MP Macro लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा

शाओमी 14 सीवी स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32MP + 32MP Dual Selfie कैमरा दिया गया है। यह फ्रंट कैमरा सेटअप AI Smart टेक्नोलॉजी से लैस है जिसमें Teleprompter, 4K Ultra HD, Focus Switching, Pocket mirror और Dual Video मोड जैसे काम के फीचर्स मिलेंगे।

OnePlus 12R की बात करें तो सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। यह 24mm Focal Length और EIS जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

बैटरी

शाओमी सीवी 14 स्मार्टफोन 4,700एमएएच बैटरी सपोर्ट करता। कंपनी के दावेनुसार यह बैटरी 1600 चार्ज सायकल की कैपेसिटी रखती है। यानी इतनी बार फुल चार्ज करने पर भी इसकी बैटरी हेल्थ कायम रहेगी। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Xiaomi 14 Civi 67W Turbo Charge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

वनप्लस 12आर स्मार्टफोन 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है तथा इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 26 मिनट में ही इस फोन को 1 प्रतिशत से 100% तक फुल चार्ज किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here