itel P55 और itel P55+ 8 फरवरी को होंगे इंडिया में लॉन्च, प्राइस रहेगा 10 हजार से कम!

Join Us icon

91मोबाइल्स ने पिछले सप्ताह ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा किया था कि टेक ब्रांड आइटेल इंडिया में नई ‘Power Series‘ लेकर आने वाला है जिसमें 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इस खबर के बाद एक ओर जहां कंपनी ने अपनी अपकमिंग मोबाइल सीरीज़ को ऑफिशियली टीज़ कर दिया है वहीं दूसरी ओर शॉपिंग साइट अमेजन पर भी पावर सीरीज के itel P55 और itel P55+ को दिखा दिया गया है।

itel Power Series लॉन्च डिटेल

सामने आई जानकारी के अनुसार आइटेल पावर सीरीज़ 8 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर ​दी जाएगी। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन अमेजन माइक्रोसाइट पर सामने आए वेबपेज से तारीख की जनकारी मिल गई है। गौरतलब है कि यह amazon spacial सीरीज़ होगी जो सबसे पहले इसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

ये फोन होंगे लॉन्च

आइटेल ने अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल के जरिये आने वाले स्मार्टफोंस को टीज़ कर दिया है। ब्रांड की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि Power Series के तहत itel P55 लॉन्च किया जाएगा। वहीं अमेजन लिस्टिंग में यह भी सामने आ गया है कि आइटेल पी55 के साथ itel P55+ स्मार्टफोन भी इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। ये दोनों लो बजट स्मार्टफोन होंगे जो हमारी उम्मीद के मुताबिक 10 हजार के बजट में सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

itel P55+ स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.6″ 90Hz Display
  • 8GB Extended RAM
  • Unisoc T606
  • 50MP Rear Camera
  • 8MP Front Camera
  • 45W PowerCharge
  • 5,000mAh Battery

स्क्रीन : आइटेल पी55 प्लस स्मार्टफोन को ग्लोबली 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया गया है। यह एचडी+ डिस्प्ले है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्राप्त होता है।

प्रोसेसिंग : itel P55+ एंड्रॉयड 13 के साथ लाया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले यूनिसोक टी606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।

मेमोरी : यह आइटेल फोन 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम तथा 6जीबी एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट करता है। यह तकनीक फोन की 6जीबी फिजिकल रैम को बढ़कार 12जीबी रैम तक बढ़ा सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए आइटेल पी55 प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए itel P55 Plus स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here