8,000 रुपये से शुरु होगी Jio Phone 5G की कीमत: रिपोर्ट

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

5G Service आने वाली 1 अक्टूबर को इंडिया में ऑफिशियल कर दी जाएगी। दिवाली पर भारतीय मोबाइल यूजर अपने स्मार्टफोंस में 5G Network का इस्तेमाल कर पाएंगे और सुपर फास्ट 5G Internet चला पाएंगे। रिलायंस जिओ सबसे पहले 5जी सर्विस शुरू कर सकती है। वहीं Jio 5G रोलआउट होने से पहले ही अब Jio 5G Phone Price भी सामने आ गया है। जियो 5जी स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

Jio 5G Phone Price

जियो फोन 5जी की कीमत की जानकारी काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन भारत में 8,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये के बजट में लॉन्च किया जाएगा। इस प्राइस रेंज को देखते हुए यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि Jio Phone 5G एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में उतारा जा सकता है।

5 reliance jio achievements mukesh ambani chairman

रिलायंस जियो 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी अपने 4जी कस्टमर को 5जी नेटवर्क पर लाने के काम करेगी और बड़ी 5जी यूजर बेस बनने पर ही अपना 5जी फोन बाजार में उतारेगी। गौरतलब है कि Reliance AGM 2022 में Mukesh Ambani पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि कंपनी Google के साथ मिलकर ultra-affordable 5G phone लॉन्च करेगी।

Jio 5G Smartphone

रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 तक रिलायंस जिओ कम कीमत वाला affordable 5G mmWave + sub-6GHz smartphone भी लॉन्च कर सकती है। यह मोबाइल फोन भारत में मौजूद लो बजट 5जी स्मार्टफोंस की तुलना में अधिक व बेहतर 5जी बैंड्स सपोर्ट करेगा तथा लो लैटेंसी और स्मूथ 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम होगा। हालांकि इसे बाजार में आने में एक साल से अधिक का वक्त लग सकता है।

jio 5g phone launch price 8000 to 12000 in india reliance jio ultra affordable 5G smartphone

Jio Phone 5G Spwcifications

लीक्स के अनुसार जियोफोन 5जी में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगा। फोन में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है तथा स्क्रीन को ग्लास प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार जियोफोन 5जी की डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी। Jio Phone 5G को लेकर बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। जरूर पढ़ें:- बंद पड़े कबाड़ा फोन के बदले मिलेंगे 2,000 रुपये! ऐसे उठा सकते हैं फायदा

जियोफोन 5जी में प्रगति ओएस दिया जा सकता है जो हम पहले ही जियोफोन नेक्स्ट में देख चुके हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए किया गया है जिसमें भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी मिलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Jio Phone 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया जा सकता है।

jio 5g phone launch price 8000 to 12000 in india reliance jio ultra affordable 5G smartphone

फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक्स के अनुसार यह 5जी फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। यह सेकेंडरी सेंसर एक मैक्रो लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here