Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब WhatsApp से होगा रिचार्ज और मिलेंगी ये सुविधाएं

Join Us icon

Reliance Jio जल्द ही WhatsApp के साथ मिलकर अपने यूजर्स को बहुत बड़ा तोहफा देने वाला है। दरअसल, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो और मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने बुधवार को कहा कि जियो यूजर्स जल्द ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रिचार्च करा पाएंगे। इतना ही नहीं अब जियो यूजर्स व्हाट्सएप पर ही सब्जियां और ग्रॉसरी भी ऑर्डर कर सकेंगे। मेटा के फ्यूल फॉर इंडिया 2021 इवेंट में इस बात की जानकारी आकाश अंबानी ने दी। वहीं, जियोमार्ट और व्हाट्सएप की पार्टनरशिप पर जानकारी देते हुए आकाश अंबानी ने कहा “व्हाट्सएप के माध्यम से जियोमार्ट पर डिजिटल खरीदारी अब एक संदेश भेजने जैसा है। यह वास्तव में उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल खरीदारी में एक क्रांति है।”

मेटा के फ्यूल फॉर इंडिया 2021 इवेंट में यह बात कही गई, “व्हाट्सएप पर जियो ऐसा ही एक तरीका है, जो पूरे ‘प्रीपेड रिचार्ज’ को आसान बना रहा है, जिसे बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को ऐसी सुविधा मिलेगी, जैसी उन्हें पहले कभी नहीं मिली थी।” यह सुविधा 2022 में शुरू की जाएगी। चीफ बिजनेस ऑफिसर, मेटा (फेसबुक) मार्ने लेविन ने जियो के मजबूत ग्राहक आधार और किफायती सेवाओं की प्रशंसा करते हुए सवाल पूछा कि WhatsApp के माध्यम से जियो मोबाइल रिचार्ज कैसे काम कर रहा है। सवाल के जवाब में आकाश अंबानी ने कहा कि WhatsApp पर जियो का रिचार्ज करना बेहद सरल है, यह एक दो स्टेप में ही पूरा हो जाता है। इसे भी पढ़ें: मोबाइल रिचार्ज हुए बेहद महंगे लेकिन कब सुधरेगा नेटवर्क? हर यूजर्स का यही सवाल

Reliance Jio 5G Phone free in india price feature specifications company plan

इसने जियो उपभोक्ताओं के जीवन को आसान बना दिया है। ईशा ने वृद्ध नागरिकों का हवाला देते हुए कहा कि वृद्ध नागरिकों के लिए कभी-कभी बाहर जाना मुश्किल हो सकता है ऐसे में WhatsApp के माध्यम से जियो रिचार्ज बेहद सुविधाजनक साबित हो रहा है। इसे भी पढ़ें: 91 रुपये वाले जियो के प्लान की क्या हैं खूबियां, जानें सिर्फ 5 प्वाइंट में

लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा चीफ बिजनेस ऑफिसर, मेटा (फेसबुक) मार्ने लेविन के एक सवाल के जवाब में ईशा अंबानी ने कहा” हमारे पिता मुकेश अंबानी का विजन था कि लाखों छोटे खुदरा विक्रेताओं को जियो और जियोमार्ट के माध्यम से डिजिटली सक्षम बनाया जाए। हम उनके विजन को साकार करने के एक कदम ओर करीब आ गए हैं आकाश और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here