Ladli Laxmi Yojana सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें, जानें तरीका

Join Us icon
Ladli Laxmi Yojana

मध्य प्रदेश की सरकार प्रदेश की बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की लाडली यानी बेटियों को एजुकेशन और शादी के लिए 1 लाख 43 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बता दें कि प्रदेश की सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए इस योजना की शुरुआत की है। आइए जानते हैं क्या है योजना और कैसे लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट को डाउनलोड (Ladli Laxmi Yojana Certificate Download) किया जा सकता है।

Ladli Laxmi Yojana 2.0 (2024)

स्कीम (राज्य सरकार) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2007 में लॉन्च किया गया
डिपार्टमेंट  महिला एवं बाल विकास विभाग, मप्र
लाभार्थी
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित लाडली बालिका
  • एक परिवार में अधिकतम 2 लाडली लड़कियां लाभान्वित हो सकती हैं (सिवाय इसके कि दूसरी संतान जुड़वां/तीन बच्चे हों)
आवेदन शुल्क निःशुल्क
आवेदन जमा करें
  • लाडली कन्या के जन्म के पहले वर्ष के भीतर
  • लाडली बालिका को गोद लेने के 1 वर्ष के भीतर
  • माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में लाडली लड़की की 5 वर्ष की आयु के भीतर
  • यदि जन्म के 1 वर्ष के भीतर प्रस्तुत नहीं किया जाता है,तो जिला कलेक्टर को अपील प्रस्तुत करें
आर्थिक सहायता
  • बच्ची के नाम पर कुल 1,43,000 रुपये आश्वासन प्रमाण पत्र
  • पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में एंट्री 2000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • कक्षा 9वीं में एंट्री पर 4000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • ग्रेजुएशन या प्रोफेशनल कोर्स में एंट्री लेने पर 25000 रुपये की छात्रवृत्ति
  • बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर 1 लाख रुपये की अंतिम किस्त का भुगतान
आधिकारिक साइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए पात्रता

Ladli Laxmi Yojana

  • 1 जनवरी, 2006 या उसके बाद जन्मी बालिका।
  • बालिका का स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होना जरूरी है।
  • माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
  • माता-पिता आयकर दाता न हो ।

लाडली लक्ष्मी योजना certificate download कैसे करें?

यदि आप लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा:

स्टेप-1: सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx) पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां होम पेज पर ही आपको प्रमाण पत्र का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

Ladli Laxmi Yojana
स्टेप-3: अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको आवेदन/पंजीयन क्रमांक दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

Ladli Laxmi Yojana

स्टेप-4:
इसके बाद नीचे ‘देखें’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब Ladli Laxmi Yojana Certificate Download खुलकर सामने आ आएगा, जिसको PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पैन कार्ड नंबर
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • गोद लेने का प्रमाण पत्र

सवाल-जवाब (FAQs)

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कहां आवेदन करें?

इस योजना के तहत बालिका के डॉक्यूमेंट्स के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन परियोजना कार्यालय द्वारा किया जाएगा। आवेदन स्वीकृत होने के बाद बालिका के नाम से सरकार की तरफ से 1,43,000/ रुपये का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

लाडली योजना के क्या लाभ हैं?

लाडली लक्ष्मी योजना के कई लाभ हैं, जो इस प्रकार हैं:

  1. गरीब परिवार की बालिकाओं की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देती है
  2. बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य विकास को बढ़ावा देता है
  3. महिलाओं को खुद को सशक्त बनाने में मदद करता है
  4. बाल विवाह को कम करता है
  5.  लैंगिक समानता को बढ़ावा देता है

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कितने रुपये मिलते हैं ?

लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक 1,43,000 रुपये मिलते हैं। लाडली बालिका की स्नातक और व्यावसायिक शिक्षा के लिए 25,000 रुपये दिए जाते हैं।

लाडली लक्ष्मी योजना किस राज्य ने शुरू की?

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने सबसे पहले 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना लागू की थी। आज छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, गोवा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों ने अपने राज्य में बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस मॉडल योजना को लागू किया है।

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ किसको मिलता है?

योजना का लाभ राज्य की उन बेटियों को मिलता है, जिनके माता-पिता मध्यप्रदेश के मूल निवासी हों> साथ ही, वे इनकम टैक्‍स भी न देते हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here