मोबाइल से भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें! (2025)

Join Us icon

इन दिनों बिहार में जमीन सर्वे चल रहा है। ऐसे में आप अपनी जमीन का भू नक्शा (Bhu Naksha) डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यह कार्य ऑनलाइन मोबाइल के जरिए भी कर सकते हैं। आप केवल बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के भी भू नक्शा को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय कैडस्ट्रल मैपिंग सॉल्यूशन को भू नक्शा (land map) कहा जाता है। यह लैंड मैप और मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। भू नक्शा किसी खास भूमि के बारे में व्यापक डिटेल प्रदान करता है, जैसे कि उसका लोकेशन, एरिया, ऑनरशिप बैकग्राउंड, खसरा-खतौनी, लैंड यूज आदि। प्रत्येक राज्य सरकार का अपना भू नक्शा है। इससे जमीन खरीदने से पहले उसकी डिटेल की क्रॉस-चेकिंग की जाती है। इस आर्टिकल में बताते हैं मोबाइल से भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें:

बिहार का भू नक्शा (Bhu Naksha Bihar) कैसे डाउनलोड करें

यदि आप बिहार का भू नक्शा देखना या फिर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बिहार में हो रहे जमीन सर्वे में यह काम आ सकता है। बिहार का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले https://land.bihar.gov.in/landbihar/Default.aspx साइट पर विजिट करें। होम पेज ओपन होने के बाद नीचे की तरफ Bhu Naksha का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Bhu Naksha Bihar
स्टेप-2: इसके बाद एक नया पेज https://bhunaksha.bihar.gov.in/bhunaksha/10/index.jsp ओपन होगा, जहां आपको दायीं तरफ लॉगइन का ऑप्शन मिलेगा।


स्टेप-3: लॉगइन वाले टैब पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर लॉगइन बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भूलेख बिहार की वेबसाइट ओपन हो जाएगा। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और फिर से पासवर्ड बनाना चाहते हैं। ‘Your ROR’ ऐप का उपयोग करके पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
स्टेप-4: अब आप https://bhunaksha.bihar.gov.in/10/indexmain.jsp पर विजिट करें। यहां पर आपको कुछ डिटेल दर्ज करना होगा, जैसे राज्य में अपना जिला चुनना होगा, फिर Sub Div में अपनी Sub Division चुनना है और Circle में अपना ब्लॉक को सलेक्ट करना होगा। फिर Mauza में अपना मौजा को सलेक्ट कर लें।

Bhu Naksha Bihar
स्टेप-4: फिर मौजा का भू नक्शा ऊपर बताए गए सभी जानकारी को चुनने के बाद आपके सामने दिखाई दे जाएगा।
स्टेप-5: भू नक्शा मैप में अपना प्लाट नंबर खोजने के बाद के प्लाट नंबर पर क्लिक करें। तब आपका प्लाट दूसरे कलर में चुना जाएगा। इसके बाद पेज के बायीं तरफ Plot Info के नीचे कुछ डिटेल दिखाई देंगे जैसे कि
Plot Info में रकवा, खसरा नंबर, रैयत का नाम, पिता/पति का नाम, जाती, खेत चौहदी आदि जानकारी दिखाई देगी।


स्टेप-6: अब आपको LPM रिपोर्ट का विकल्प नीचे दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना है। LPM रिपोर्ट पर क्लिक करने पर सभी जानकारी और भू नक्शा PDF में खुल जाएगा।



स्टेप-7:
अब अगर आप बिहार का भू नक्शा को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका आइकन भी दिखाई देगा। भू नक्शा को PDF में डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करना है। इस तरह अपनी जमीन, खेत या प्लाट का भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी का भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें

हर राज्य सरकार का अपना अलग भू नक्शा वेबसाइट है, जहां से ऑनलाइन मोबाइल के जरिए भी भू नक्शा को डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यहां का भू नक्शा पीडीएफ में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: उत्तर प्रदेश भू नक्शा वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in/ को मोबाइल पर ओपन और लॉगइन करें।
स्टेप-2: इसके बाद अपना जिला, गांव और तहसील की जानकारी दर्ज करें।

bhu naksha UP

स्टेप-3:
फिर आपको यहां पर Show Land Details वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। यह भूमि यूज के बारे में विवरण देता है, जैसे कि सरकारी भूमि, कृषि भूमि और बंजर भूमि सहित अन्य विवरण प्राप्त किया जा सकता है।
स्टेप-4: अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जूम इन कर सकते हैं और प्लॉट नंबर पर क्लिक कर सकते हैं।

bhu naksha UP

स्टेप-5:
आप प्लॉट नंबर पर क्लिक करके प्लॉट के बारे में जानकारी, उसके आकार और मालिक के विवरण सहित अन्य डिटेल भी प्राप्त कर सकते हैं। यहां से भू नक्शा को पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दिल्ली का भू नक्शा कैसे डाउनलोड करें

दिल्ली का भू नक्शा (Bhu Naksha Delhi) डिजिटल भूलेख पोर्टल के माध्यम से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। आप खसरा-खतौनी की डिटेल के साथ दिल्ली भूलेख वेबसाइट पर पीएलआर अधिनियम के तहत जमाबंदी डिटेल भी देख सकते हैंः

स्टेप-1: सबसे पहले दिल्ली भूलेख पोर्टल https://dlrc.delhi.gov.in/ को अपने मोबाइल या पीसी पर ओपन करें।
स्टेप-2: यहां पर “Map” या “GIS Map” को चुनें। इसके बाद वेबसाइट आपको अन्य वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।



स्टेप-3:
यहां खसरा सूचना (Khasra Information) का चयन करें। एक पॉप-अप होगा जिसमें राजस्व खसरा की जानकारी लिखी होगी।
स्टेप-4: पॉप-अप बॉक्स में राज्य, जिला, डिविजन, गांव, Rectangle और खसरा सहित जानकारी दर्ज करें और “View Ownership Details” पर क्लिक करें।
स्टेप-5: खसरा या फिर एरिया स्पेसिफिक भू नक्शा दिखाई देगा। आप चाहें, तो इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

राज्य भू नक्शा वेबसाइट

राज्य भू नक्शा वेबसाइट
Andhra Pradesh https://bhunaksha.ap.gov.in/bhunakshalpm/28/index.jsp
Madhya Pradesh https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do
Odisha https://bhulekh.ori.nic.in/RoRView.aspx
Bihar https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Rajasthan https://apnakhata.rajasthan.gov.in/
Maharashtra https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
Chhattisgarh https://bhuiyan.cg.nic.in/
Jharkhand https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/

सवाल-जवाब (FAQs)

भू नक्शा क्या है?

भू नक्शा भारत सरकार के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा शुरू किया गया भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के लिए एक कैडस्ट्राल मैपिंग सॉफ्टवेयर है। भू-नक्शा (भूमि मानचित्र) संपत्ति के स्वामित्व का रिकॉर्ड बनाने के लिए आवश्यक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।

भू नक्शा के लाभ क्या हैं?

यदि आप कोई जमीन खरीद रह हैं, तो उससे संबंधित विवरण को चेक करने के लिए भू नक्शा की जरूरत पड़ती है। भू नक्शा भूस्वामी का नाम और पता प्रदान करता है। यह प्लॉट मैप और अधिकारों के रिकॉर्ड को खोजने के लिए भी महत्वपूर्ण है। किराए का रिकॉर्ड (आरओआर) एक दस्तावेज है जिसमें मालिक, किराएदार, दायित्वों और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी शामिल होती है। चूंकि प्लॉट रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट किए जाते हैं, इसलिए उन्हें किसी भी समय देखा जा सकता है। भू नक्शा प्लॉट किसी जमीन या प्लॉट परिधि और आयाम को परिभाषित करता है। भूमि विवादों से संबंधित जानकारी के साथ क्या सरकार ने सार्वजनिक कल्याण के लिए भूखंड आवंटित किया है आदि डिटेल भी प्राप्त किए जा सकते हैं।

भू नक्शा क्या विवरण प्रदान करती है?

प्लॉट के नक्शे के अलावा, आप भू नक्शा यूपी पोर्टल पर खसरा, खतौनी, दूसरे प्लॉट के मालिक का विवरण, जिसे आप खरीदने की योजना बना रहे हैं, भूमि उपयोग के प्रकार के बारे में भी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

क्या मैं वेबसाइट से भू नक्शा डाउनलोड और प्रिंट कर सकता हूं?

हां, आप भू-नक्शा तक पहुंच सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे और संदर्भ के लिए प्रिंट भी ले सकेंगे।

भू नक्शा सॉफ्टवेयर किसने विकसित किया?

भू-नक्शा को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है। यह एक कैडस्ट्रल मैपिंग सॉफ्टवेयर है।

यूपी भू नक्शा पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

पहले www.upbhunaksh.gov.in पोर्टल पर लॉग ऑन करें। फिर संबंधित विवरण प्रदान करके भू नक्शा खोजने की प्रक्रिया का पालन करें। एक बार जब नक्शा स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाए, तो दाईं ओर ‘मैप रिपोर्ट’ पर क्लिक करें। आपको भू नक्शा का पीडीएफ वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here