लावा का चाइनीज कंपनियों को मुंहतोड़ जवाब, लॉन्च किया Lava Agni 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

Join Us icon

भारत की स्मार्टफ़ोन कंपनी लावा ने आज अपना पहला 5G स्मार्टफ़ोन Lava Agni 5G को लॉन्च कर दिया है। Lava Agni 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने MediaTek के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। लावा के बजट 5G स्मार्टफ़ोन की सीधी टक्कर शाओमी और रियलमी जैसे चाइनीज़ ब्रांड के स्मार्टफ़ोन से होनी है। लेटेस्ट Lava Agni 5G स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप, साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। यहां हम आपको Lava Agni 5G स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Lava Agni 5G डिजाइन और लुक

लेटेस्ट Lava Agni 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लॉसी पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में लावा ने सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। इसके साथ ही रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में कैमरा सेंसर वर्टिकली अरेंज किए गए हैं। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में Lava की ब्रांडिंग दी गई है।

lava-agni-5g

Lava Agni 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Lava Agni 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले पैनल दिया है। यह 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। इसके साथ ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। Lava Agni 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek Dimensity 810 चिपसेट के साथ पेश किया है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Lava Agni 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 MP का है। फोन के रियर पैनल में प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लावा के इस फोन में अल्ट्रा एचडी मोड, सुपर नाइट शूट, GIF मोड, AI मोड, ब्यूटी मोट, मैक्रो मोड, प्रो मोड, HDR मोड, पोर्टेड मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और कई कैमरा फिल्टर मिलते हैं।

lava-agni-5g

Lava Agni 5G स्मार्टफोन को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के साथ पेश किया गया है। लावा का यह लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Android 11 OS पर कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करता है। लावा के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। लावा के इस फोन कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ हो सकता है लॉन्च

Lava Agni 5G की कीमत

Lava Agni 5G स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। लावा का यह फोन फ्लैरी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इंट्रोडक्टरी कीमत की बात करें तो लावा के इस फोन को 500 रुपये देकर बुक करने पर इसे मात्र 17,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Lava Agni 5G स्मार्टफोन की सेल 18th नवंबर से दोपहर 12 PM बजे से अमेजन, फ्लिपकार्ट और lavamobiles.com पर शुरू होगी। यह भी पढ़ें : Infinix Note 11S स्मार्टफ़ोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और Helio G96 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और फीचर्स

Lava Agni 5G लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here