लेनोवो जेड2 प्लस पर अमेजन दे रहा है 5,000 रुपये तक का कैशबैक

Join Us icon

सिंतबर माह में लेनोवो ने जे2 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी का यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 17,999 रुपए है। पंरतु फिलहाल अमेजन इंडिया पर इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 5,000 रुपये का आॅफर दे रही है। हालांकि इस आॅफर को आपको थोड़ी समझने की जरूरत है। लेनोवो जेड2 प्लस के सभी आॅफर्स का लाभ आप तभी ले सकेंगे जब आप इसे एक्सचेंज आॅफर में खरीदते हैं।

लेनोवो जेड2 प्लस को जब आप एक्सचेंज आॅफर में खरीदेंगे तो 2,000 रुपए का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। इसके बाद आपको 3,000 रुपए का एक गिफ्ट कार्ड मिलेगा जिसे आप एक साल के अंदर उपयोग कर सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि एक्सचेंज आॅफर के तहत किसी फोन पर आप 15,300 रुपए की छूट पा सकते हैं।


ब्लैकबेरी ने लॉन्च किए दो नए एंडरॉयड फोन डीटीईके50 और डीटीईके60, जानें इन फोन्स के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

अमेजन और लेनोवो के इस धमाकेदार आॅफर के बाद लेनोवो जेड2 प्लस फिलहाल सबसे कम कीमत का फोन बन गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर आधारित है। इस चिपसेट के साथ कोई भी फोन इतने कम पैसे में उपलब्ध नहीं है।

आपको बता दें कि लेनोवो जेड2 प्लस 3-जीबी रैम के साथ 32-जीबी स्टोरेज़ तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज़ में उपलब्ध है, जिनका मूल्य क्रमश: 17,999 तथा 19,999 है। इसमें 5-इंच फुल एचएडी स्क्रीन के साथ ​फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गाय है। इसके साथ ही फोन में 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट भी है।


9 नवंबर को लॉन्च होगा असूस जेनफोन 3 मैक्स, जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

लेनोवो जेड2 प्लस एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर तथा 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में क्वीक चार्जिंग स्पोर्ट 3.0 सपोर्ट के साथ 3,500 एमएच की बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप और तेजी से चार्ज होने सक्षम है।