लॉन्च हुए दो सस्ते Motorola फोन Moto E22 और Moto E22i, प्राइस कम लेकिन स्टाईल मस्त

Join Us icon
low budget mobile phone Motorola Moto E22 and Moto E22i launched know price specifications

Motorola ने आज टेक मंच पर अपनी ‘ई सीरीज़’ का विस्तार करते हुए दो नए मोबाइल फोन पेश किए हैं। कंपनी ने Moto e22 और Moto e22i लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन हैं जिन्होंने लो बजट में एंट्री ली है। मोटो ई22 और मोटो ई22आई के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आगे दी गई है। ये दोनों मोटोरोला स्मार्टफोन फिलहाल पश्चिमी देशों में लॉन्च हुए हैं जो आने वाले दिनों में इंडिया में भी सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

Moto E22 और Moto E22i Price

सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो ये मोटो ई22 और मोटो ई22आई दोनों ही स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुए हैं। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले Moto e22 को €139.99 में लॉन्च किया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार 11,200 रुपये के करीब है। इसी तरह Moto e22i Price €129.99 यानी तकरीबन 10,300 रुपये है।

low budget mobile phone Motorola Moto E22 and Moto E22i launched know price specifications

Moto E22 और Moto E22i Specifications

ये दोनों मोटोरोला मोबाइल फोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुए हैं जो 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोंस की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। दोनों ही मोटो फोंस का डायमेंशन 163.95 x 74.6 x 7.99एमएम और वजन 172ग्राम बताया गया है। यह भी पढ़ें: Exclusive : 6,499 रुपये में लॉन्च होगा सस्ता मोबाइल फोन Tecno POP 6 Pro, इस दिन होगी इंडिया में एंट्री

Moto E22 जहां माययूएक्स आधारित एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है वहीं Moto E22i को एंडरॉयड 12 ‘गो एडिशन’ से लैस कर बाजार में उतारा गया है। दोनों स्मार्टफोन आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट पर रन करते हैं। ग्राफिक्स के लिए मोबाइल फोंस में आईएमजी पावरवीआर जीई8320 जीपीयू दिया गया है।

low budget mobile phone Motorola Moto E22 and Moto E22i launched know price specifications

फोटोग्राफी के लिए मोटो ई22 और ई22आई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये मोटोरोला मोबाइल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया बेहद ही पावरफुल GT Neo 3T 5G Phone, OnePlus के छूटे पसीने

Motorola फोन डुअल सिम व 4जी के साथ ही साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करते हैं। पावर बैकअप के लिए 4,020एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। मोटो ई22 को जहां Crystal Blue और Astro Black कलर में लॉन्च किया गया है वहीं मोटो ई22आई ने Winter White और Graphite Gray कलर में मार्केट में एंट्री ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here