6 हजार के बजट वाला MOTO E13 इंडिया में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 42 दिन चलेगी बैटरी

Join Us icon
low budget smartphone moto e13 launched in india check specifications price sale offers
Highlights

  • Jio Lock Offer के साथ MOTO E13 का इफेक्टिव प्राइस सिर्फ 4,200 रुपये हो जाता है।
  • यह स्मार्टफोन Android 13 “Go” Edition पर बना है जो स्मूथ प्रोसेसिंग में माहिर है।
  • MOTO E13 की बैटरी 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।

मोटोरोला ने आज इंडियन मार्केट के लो बजट सेग्मेंट में तगड़ा प्रहार किया है। कंपनी ने अपना कम कीमत वाला सस्ता स्मार्टफोन MOTO E13 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल सिर्फ 6,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में आया है जो 13MP camera, 4GB RAM, Unisoc T606 प्रोसेसर और 5,000mAh battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। कंपनी के दावेनुसार 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। Reliance Jio यूजर्स को कंपनी कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दे रही है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

entry level smartphone Motorola Moto E13 launched check price and specifications

MOTO E13 Price

  • 2GB RAM + 64GB Storage – 6,999 रुपये
  • 4GB RAM + 64GB Storage – 7,999 रुपये
  • मोटो ई13 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस तरह बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका प्राइस 7,999 रुपये है। Jio Lock Offer के MOTO E13 में रिलायंस जियो सिम यूज़ करने वाले लोगों को 700 रुपये का डायरेक्ट रिफंड आएगा। वहीं इसके अलावा 2,000 रुपये के 40 कैशबैक वाउचर भी प्राप्त होंगे जिनका इस्तेमाल रिचार्ज इत्यादि में डिस्काउंट के तौर पर किया जा सकेगा। जियो ऑफर्स के बाद इस फोन का इफेक्टिव प्राइस 4,200 रुपये पड़ेगा। फोन 15 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा।यह भी पढ़ें: OnePlus 11 हुआ इंडिया में लॉन्च, 16GB RAM और 100W SuperVOOC के साथ मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर!

    Moto E13 Specifications

  • 6.5” HD+ display
  • 13MP rear camera
  • 4GB RAM + 64GB storage
  • Unisoc T606 processor
  • 10W 5,000mAh battery
  • मोटोरोला ई13 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ ​डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई और नाईट लाईट मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    low budget smartphone moto e13 launched in india check specifications price sale offers

    Moto E13 एंडरॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने 64बिट Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है। फोन में LPDDR4x RAM तकनीक दी गई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है। इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: [Exclusive] Vivo V27 और V27 Pro प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

    फोटोग्राफी के लिए इस मोटोरोला फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो ई13 एफ/2.5 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 42 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है।

    phone under 7000 in india moto e13

    Moto E13 डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन को आईपी52 रेटिड बनाया है जो इसे पानी से बचाता है। मोटो ई13 का डायमेंशन 164.19 x 74.95 x 8.47एमएम और वजन 179.5ग्राम है। इस मोटोरोला मोबाइल में मल्टी डायमेशनल डॉल्बी साउंड, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here