[Exclusive]: Vivo V27 और V27 Pro प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च, यहां जानें सबकुछ

Join Us icon
Vivo V27 Pro price in india leaked before launch
VIVO S16
Highlights

  • Vivo V27 और Vivo V27 Pro मार्च में इंडिया में लॉन्च होंगे।
  • इस स्मार्टफोन सीरीज़ का प्राइस 35,000 से 40,000 रुपये के बीच होगा।
  • वीवो वी17 MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर लॉच होगा।

हाल में ही खबर आई थी कि vivo जल्द ही भारतीय बजार में अपने V27 सीरीज को पेश कर सकता है। वहीं आज 91मोबाल्स के पास इसे लेकर खास खबर है। प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी इस सीरीज में vivo V27 के साथ vivo V27 Pro मॉडल को पेश करे वली है। हालांकि इससे पहले जानकारी दी गई थी कि प्रो मॉडल को मीडियाटेक डामेंसिटी 8200 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। वहीं आज हमें खबर मिली है कि वनिला मॉडल या यानी कि vivo V27 को कंपनी MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर पर पेश करने वाली है। यह इंडिया का पहला फोन होगा जिसमें आपको डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

vivo v27 and vivo v27 pro india launch price specifications details

आगे पढ़ें:

  • Vivo V27 series लॉन्च डिटेल
  • Vivo V27 series मॉडल डिटेल
  • Vivo V27 series प्राइस डिटेल
  • Vivo V27 series स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V27 series कब होगी लॉन्च?

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार वीवो वी27 सीरीज़ अगले महीने मार्च में भारतीय बाजर में उतार दी जाएगी। कंपनी फरवरी के अंतिम सप्ताह से ही इसे टीज़ करना शुरू कर सकती है। लॉन्च डेट पुख्ता तो नहीं है लेकिन उम्मीद है कि होली से पहले यानी मार्च के पहले हफ्ते में ही वीवो वी27 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च की जा सकती है। यह भी पढ़ें: OnePlus 11 हुआ इंडिया में लॉन्च, 16GB RAM और 100W SuperVOOC के साथ मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर!

वी27 सीरीज़ में 2 फोन होंगे लॉन्च

Vivo V27 series में कंपनी की ओर से दो स्मार्टफोन शामिल किए जाएंगे। एक का नाम Vivo V27 होगा तथा दूसरा मोबाइल फोन Vivo V27 Pro नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है प्रो मॉडल की ताकत सीरीज़ के वनिला मॉडल की तुलना में अधिक होगी। परंतु खास बात कही जा सकती है कि दोनों डिवाइस में आपको चेंजेबल कलर वाला बैक पैनल देखने को मिलेगा।

Vivo S16 5G phone launched check price features and specifications details

Vivo V27 और V27 Pro का प्राइस कितना होगा?

वीवो वी27 और वी27 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन हाईएंड डिवाईस होंगे। हमें मिली जानकारी के मुताबिक Vivo V27 का प्राइस जहां 35,000 रुपये के करीब होगा वहीं Vivo V27 Pro स्मार्टफोन भी 40,000 रुपये की रेंज में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: OnePlus 11R इंडिया में हुआ लॉन्च, तगड़े प्रोसेसर के साथ इन खूबियों से है लैस

Vivo V27 के स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वी27 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 7200 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कोई भी मोबाइल फोन अभी तक इस प्रोसेसर के साथ भारत में नहीं आया है।

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

Vivo V27 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वी27 प्रो को भी मीडियाटेेक चिपसेट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दी जाएगी तथा Sony IMX कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे। सीरीज़ का वनिला मॉडल भी ऐसी ही स्क्रीन और कैमरा सेंसर से लैस किया जाएगा।

Vivo S16e 5g phone launch with 50mp camera and Exynos 1080 soc know price and specifications

Vivo V27 और V27 Pro मैमोरी वेरिएंट्स

प्राप्त जानकारी अनुसार वीवो वी27 और वीवो वी27 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन इंडिया में दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किए जाएंगे। इनके बेस वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी वहीं बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। ये वीवो फोन black रंग के साथ ही color changing blue वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here