चीनी कंपनियों को टक्कर देने माइक्रोमैक्स फिर ला रहा है कम कीमत पर बेज़ल लेस फोन

Join Us icon
micromax to launch new made in india smartphones in september with mediatek helio p35 p25 low budget

मंहगी कीमतों पर बेज़ल लेस स्क्रीन स्मार्टफोन ला रही कंपनियों के बीच इंडियन निर्माता माइक्रोमैक्स ने कम बजट में बेज़ल लेस डिसप्ले वाला कैनवस इनफिनिटी पेश किया था। अगस्त में लॉन्च हुए इस फोन ने अपनी कम कीमत और आर्कषक डिसप्ले के चलते स्मार्टफोन यूजर्स का ध्यान खींचा था। वहीं अब माइक्रोमैक्स इनफिनिटी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन की जानकारी भी सामनें आ गई है। इस लीक में माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो का बॉक्स सामनें आया है जिससे फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।

फेसबुक पर हैं 27 करोड़ फेक अकाउंट, ऐंजल​ प्रिया और क्यूटी पाई भी है लिस्ट में शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो भी बेज़ल लेस स्क्रीन पर पेश किया जाएगा। लीक हुए फोन के बॉक्स से पता चला है कि यह फोन 18:9 बॉडी रेशियो पर बना होगा तथा इसमें 1440×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी जाएगी।

micromax-canvas-infinity

मोबाईल बॉक्स और उस पर दी गई फोन की डिसप्ले संबंधी जानकारी के अलावा इनफिनिटी प्रो की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ लीक्स के आधार पर माना जा रहा है कि इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी फिजिकल बटन नहीं होगा तथा रियर कैमरे के साथ बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

जियो कस्टमर को कंपनी का एक और झटका, अब नहीं होगी अनलिमिटेड कॉलिंग

फोन का बॉक्स सामनें आने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन की घोषणा आधिकारिक रूप से भी कर सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो को तकरीबन 15,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।