Micromax In 2 के इंडिया लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत, जानें क्या होंगी खूबियां

Micromax In 2 स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us icon
low budget cheap mobile phone Micromax In 2 Launching soon in india specifications leaked

Micromax भारत में जल्द ही नया बजट स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है। माइक्रोमैक्स ने कुछ हफ़्ते पहले ही Micromax In Note 2 को लॉन्च किया है। अब कंपनी In-सीरीज का एक अन्य स्मार्टफोन Micromax In 2 पर काम कर रहा है। माइक्रोमैक्स का यह अपकमिंग स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग Micromax In 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Micromax In 2 स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आी हैं। लीक रिपोर्ट्स की माने तो माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन अफोर्डेबल क़ीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Micromax In 2 की स्पेसिफिकेन्स (लीक)

Micromax In 2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.5-इंच full-HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि माइक्रोमैक्स के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही फोन में 18W क्विक चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है।

Micromax In 2 स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हमारा मानना है कि माइक्रोमैक्स का यह फोन कम से कम 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ ही फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी कैमरा सेंसर की बात करें तो फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। माइक्रोमैक्स का यह फोन Android 11 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Realme GT 2, Realme C31 और C35 स्मार्टफोन के भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, कलर वेरिएंट्स भी हुए लीक

Micromax In 2 की कीमत

Micromax In 2 स्मार्टफ़ोन की क़ीमत को लेकर दावा किया जा रहा है कि फ़ोन को इंडियन मार्केट में 10 हज़ार रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। फ़िलहाल कंपनी ने क़ीमत को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। यह भी पढ़ें : itel A27 स्मार्टफोन में दिया जाएगा 4000mAh का बैटरी, लॉन्च से पहले लीक हुई खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here