सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ सस्ता Micromax In 2c, इसमें है 5,000mAh बैटरी और बहुत बड़ी डिसप्ले

Join Us icon

Micromax In 2c को आखिरकार भारतीय टेक मार्केट में मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का लुक और फीचर्स पिछले साल कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए In 2b से मिलता-जुलता है। यह एक सस्ता स्मार्टफोन होगा जो Realme और Redmi समेत OPPO तथा Vivo जैसे ब्रांड्स को चुनौती देने के मकसद से Micromax इंडियन मार्केट (Micromax In 2c launch) में लाया गया है। फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है और इसमें डुअल रियर कैमरा है। वहीं, माइक्रोमैक्स इन 2सी में ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी610 एसओसी के साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस है। फोन के फीचर्स को देखकर लग रहा है कि Micromax In 2c का मुकाबला Realme C31, Infinix Hot 11 2022 और Poco C3 से होगा।

Micromax In 2c की कीमत और सेल

Micromax In 2c को कंपनी ने Rs. 8,499 (Micromax In 2c Price) में पेश किया है। यह कीमत फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है। लेकिन, फोन को इससे भी कम कीमत पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत सिर्फ 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर कुछ लिमिटेड समय के लिए ही वैध रहेगा। इसे भी पढ़ें: Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
26 april Micromax In 2c india launch price specifications leaked
इच्छुक ग्राहक माइक्रोमैक्स इन 2सी को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की आधिकारिक साइट पर 1 मई (Micromax In 2c Sale) से ब्राउन और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

Micromax In 2c की स्पेसिफिकेशन्स

माइक्रोमैक्स इन 2सी 6.52-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 263पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। वहीं, फोन में 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC दिया गया है। साथ ही माइक्रोमैक्स इन 2सी 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है जिसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक) तक बढ़ाने के लिए कार्ड स्लॉट है।

Micromax In 2c smartphone launched in India on 26 April

इसके अलावा Micromax In 2c भी डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 8-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और एक अलग डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इससे अलग माइक्रोमैक्स इन 2बी में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया था और वीडियो चैट के लिए माइक्रोमैक्स इन 2सी में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। यह फेस ब्यूटी, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड सहित फीचर्स से लैस है। इसे भी पढ़ें: Samsung के चिपसेट पर लॉन्च हुआ Vivo S15e स्मार्टफोन, 66W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ है 12GB RAM

लेटेस्ट वीडियो

फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, माइक्रोमैक्स इन 2सी के कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here