Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन 48MP कैमरा, Helio G95 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon
Micromax IN Note 2

Micromax ने भारत में Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए IN Note 1 का सक्सेसर है। Micromax के लेटेस्ट स्मार्टफोन को देखकर लगता है कि कंपनी ने इस फोन को Samsung Galaxy S21 सीरीज के डिजाइन से प्रेरित होकर किया है। लेटेस्ट In Note 2 स्मार्टफोन को AMOLED डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। यहां हम आपको Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Micromax IN Note 2 की क़ीमत

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 4GB + 64GB में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 13,490 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन को 12,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स के इस फोन की सेल 30 जनवरी से Flipkart पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और ओक में लॉन्च किया गया है।

Micromax IN Note 2 के स्पेसिफिकेशन्स

Micromax IN Note 2

Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, ब्राइटनेस 550 निट्स और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। माइक्रोमैक्स के फोन की डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन और पंच होल कटआउट के साथ पेश किया गया है। माइक्रोमैक्स का यह फोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर Helio G95 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले Helio G95 के साथ Redmi Note 10S, Realme 8, Realme Narzo 30 जैसे स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो चुके हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो IN Note 2 स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट का पोस्टर लीक, 9 फरवरी को लॉन्च होंगे Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन

माइक्रमैक्स के लेटेस्ट IN Note 2 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm जैक दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Dual-SIM, 4G, VoLTE, 2.4GHz/5GHz WiFi, Bluetooh 5.0, और GPS का सपोर्ट दिया गया है। Micromax IN Note 2 स्मार्टफोन स्टॉक Android 11 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a स्मार्टफोन और Pixel Watch मई महीने में होंगे लॉन्च, जानें खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here