Micromax In 2c स्मार्टफोन भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की दमदार बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप

Micromax In 2c स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा।

Join Us icon
Micromax In 2c smartphone launched in India on 26 April

Micromax In 2c स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोमैक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की है। Micromax In 2c स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए Micromax In 2b का सक्सेसर है। Micromax का दावा है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का टॉक टाइम या 16 घंटे का वीडियो स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। इसके साथ ही नोकिया के इस फोन में वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दिया गया है।

Micromax In 2c इंडिया लॉन्च डिटेल

Micromax ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए बताया है कि Micromax In 2c स्मार्टफोन को 26 अप्रैल को लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। माइक्रोमैक्स ने Flipkart पर इस स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लाइव किया है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन ब्राउन और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Micromax In 2c कीमत

Micromax In 2c स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी कीमत Micromax In 2b के बराबर हो सकता है। कंपनी ने जुलाई महीने में 4GB + 64GB वेरिएंट को 7,999 रुपये और 6GB + 64GB वेरिएंट को 8,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है।

Micromax In 2c स्पेसिफिकेशन्स

Micromax In 2c smartphone launched in India on 26 April

माइक्रोमैक्स के Flipkart पर लाइव लैंडिंग पेज से कंफर्म होता है कि Micromax In 2c स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और मैक्सिमम ब्राइटनेस 420 निट्स है। माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप स्टायल नॉच डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। माइक्रोमैक्स का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा।

पिछले हफ्ते टिप्स्टर सुधांशू अंबोर ने Micromax In 2c स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। टिपस्टर का दावा है कि फोन में 6.52-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) दिया जाएगा। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में सेकेंडरी कैमरा VGA है। यह भी पढ़ें : Ola Electric ने 1441 इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेफ़्टी चैक के लिए रिकॉल किया, एक के बाद एक ईवी में आग लगने के कंपनी ने उठाया कदम

माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Micromax In 2c स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में 4GB और 6GB LPDDR4X RAM ऑप्शन दिया जाएगा। माइक्रोमैक्स के इस फोन में 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में माइक्रएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। Micromax In 2c स्मार्टफोन के बारे में कनेक्टिविटी के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 150W Fast Charging के साथ OnePlus Ace लॉन्च! इस पावरफुल फोन में दी गई है 12GB RAM की ताकत

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here