परफॉर्मेंस के मामले में क्या OnePlus Nord CE 4 को पछाड़ देगा Vivo V30e? जानें कंपैरिजन का रिजल्ट

Join Us icon

Vivo V30e 5G फोन इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह मोबाइल स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आया है जिसकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। भारतीय बाजार में इसे 24,999 रुपये में बिक रहे OnePlus Nord CE 4 से सीधी टक्कर मिल रही है। परफॉर्मेंस के मामले में कौन सा फोन किस पर भारी पड़ता है, यह आप आगे पढ़ सकते हैं।

प्राइस

OnePlus Nord CE 4 का रेट

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 8जीबी रैम पर मार्केट में बिक रहा है। इसके 8+128 वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा 8+256जीबी वेरिएंट 26,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब है। इस वनप्लस फोन को Dark Chrome और Celadon Marble कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo V30e की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹27,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹29,999

वीवो वी30ई 5जी फोन भी 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 128जीबी मैमोरी वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये है तथा बड़े 256जीबी स्टोरेज का रेट 29,999 रुपये है। इस वीवो फोन को Silk Blue और Velvet Red कलर में खरीदा जा सकता है।

परफॉर्मेंस

OnePlus Nord CE 4

यह वनप्लस स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह प्रोसेसर 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 720 जीपीयू मौजूद है।

यह मोबाइल ओवरआल 819347 एनटूटू स्कोर प्राप्त करने में सफल हुआ है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो इसे 1138 सिंगल-कोर तथा 2950 म​ल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर प्राप्त हुआ है। वहीं पीसी मार्क परफॉर्मेंस में OnePlus Nord CE 4 9246 प्वाइंट्स हासिल कर पाया है।

Processor Performance OnePlus Nord CE 4 Vivo V30e
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 स्नैपड्रैगन 6 जेन 1
प्रोसेसर क्लॉक स्पीड 2.63GHz Octa-Core CPU 2.2GHz Octa-Core CPU
एनूटूट स्कोर 819347 569641
एनटूटू सीपीयू स्कोर 269233 193459
एनटूटू जीपीयू स्कोर 256488 95703
एनटूटू मैमोरी स्कोर 129912 145101
एनटूटू यूएक्स स्कोर 163714 135378
गीकबेंच सिंगल-कोर 1138 921
गीकबेंच म​ल्टी-कोर 2950 2771
पीसी मार्क परफॉर्मेंस
9246 9496

Vivo V30e

वीवो वी30ई पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन इंडिया में क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल में एड्रेनो 710 जीपीयू दिया गया है।

Vivo V30e 5जी फोन ने 569641 ओवरआल एनटूटू स्कोर प्राप्त किए हैं वहीं पीसी मार्क परफॉर्मेंस में इस मोबाइल को वनप्लस नोर्ड सीई 4 से ज्यादा 9496 प्वाइंट्स मिले हैं। बेंचमार्किंग स्कोर पर नज़र डालें तो इस फोन ने सिंगल-कोर में 912 स्कोर तथा म​ल्टी-कोर में 2771 गीकबेंच स्कोर हासिल किया है।

गेमिंग क्षमता

गेम परफॉर्मेंस (30 मिनट गेमिंग टेस्ट) OnePlus Nord CE 4 Vivo V30e
COD में हीट 9.3°
COD में बैटरी ड्रॉप 5% 6%
BGMI में हीट 8.1° 9.2°
BGMI में बैटरी ड्रॉप 7% 5%
Real Racing 3 में हीट 5.9° 4.6°
Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप 5% 5%

गेमिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो हमनें वनप्लस नोर्ड सीई4 त​था वीवो वी30ई दोनों स्मार्टफोंस में Call of Duty, BGMI तथा Real Racing 3 गेम खेलें। ये सभी मोबाइल औसतन 30 मिनट तक प्ले किए गए तथा उसके बाद जांचा गया कि कौन-सा फोन कितना ज्यादा गर्म हुआ तथा गेमिंग के दौरान बैटरी की कितनी खपत हुई।

उपर लगी टेबल में देख सकते हैं कि कॉल ऑफ ड्यूटी में OnePlus Nord CE 4 फोन Vivo V30e की तुलना में 2 डिग्री से भी ज्यादा हिट हुआ है। वहीं BGMI में वीवो वी30ई का टेम्परेचर 1 डिग्री अधिक हुआ है। रेसिंग गेम में भी ​वनप्लस नोर्ड सीई 4 अधिक गर्म पाया गया।

रैम पावर

OnePlus Nord CE4

  • 8जीबी रैम-वीटा
  • 8जीबी रैम
  • 256जीबी स्टोरेज

OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है। नोर्ड सीई4 LPDDR4x RAM + UFS3.1 Storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

Vivo V30e

  • 8जीबी एक्सटेंडेड रैम
  • 8जीबी रैम
  • 256जीबी स्टोरेज

वीवो वी30ई 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8जीबी एक्सटेंडेड रैम भी मौजूद है जिसके चलते फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम मिलकर मोबाइल को 16GB RAM (8+8) की ताकत प्रदान करती है। यह वीवो स्मार्टफोन 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Vivo V30e LPDDR4X RAM + UFS2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 4

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 100वॉट 5,500एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 29 मिनट में ही इसे 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

अन्य फीचर्स : OnePlus Nord CE4 5G फोन IP54 रेटेड है। इसमें USB Type-C 2.0, Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

Vivo V30e

  • 6.78″ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
  • 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 44वॉट 5,500एमएएच बैटरी

बैक कैमरा : वीवो वी30ई डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 2x 50MP Portrait Sony IMX882 सेंसर दिया गया है जो 120° FoV तथा एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। Vivo V30e स्मार्टफोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 50MP Eye AF Selfie Camera दिया गया है।

डिस्प्ले : Vivo V30e में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह Ultra-Slim 3D Curved Display है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस वीवो फोन में 5,500mAh Battery दी गई है। वहीं मोबाइल में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ लाई गई है।

अन्य फीचर्स : Vivo V30e 8 5G बैंड्स सपोर्ट करता है। यह फोन IP64 रेटिड है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, OTG, 5GHz Wi-Fi 6 तथा Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here