Moto Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion हुए ग्लोबल लॉन्च, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Moto Edge 50 Ultra and Edge 50 Fusion launched globally, know full details
Highlights

  • Moto Edge 50 Ultra में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • Motorola Edge 50 Fusion 32MP के फ्रंट कैमरा से लैस है।
  • दोनों में पावरफुल स्पेसिफिकेशंस सहित AI फीचर्स भी मिल रहे हैं।

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 3 अप्रैल को अपनी एज सीरीज का नया स्मार्टफोन Edge 50 Pro 5G लॉन्च किया है। वहीं, अब ब्रांड ने ग्लोबल बाजार में इस श्रृंखला के तहत Moto Edge 50 Ultra और Motorola Edge 50 Fusion पेश किए हैं। दोनों ही मोबाइल में शानदार कर्व डिजाइन, पावरफुल स्पेसिफिकेशंस सहित AI फीचर्स भी मिल रहे हैं। आइए, आगे आपको सभी खूबियां और कीमत विस्तार से बताते हैं।

Moto Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा में 6.7 इंच का pOLED कर्व डिस्प्ले है। इस पर 2,712 x 1,220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,500 निट्स ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: Moto Edge 50 Ultra 5G फोन में ब्रांड ने पॉवरफुल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लगाया है।
  • स्टोरेज: फोन में 12 जीबी या 16 जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम के साथ 512GB या 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto Edge 50 Ultra में 50 मेगापिक्सल का 1/1.3” क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ओमनी डायरेक्शनल ऑटो फोकस सपोर्ट भी है। इसके साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा लगाया गया है। यही नहीं डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में यह डिवाइस 125वॉट फास्ट चार्जिंग और 4500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है साथ ही वायरलेस चार्जिंग के लिए 50 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • अन्य: Moto Edge 50 Ultra में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फीचर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ काम करता है।

Motorola Edge 50 Fusion के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Motorola Edge 50 Fusion में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ घुमावदार 6.7-इंच pOLED स्क्रीन दी गई है। यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में सेल होने वाले मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है जबकि लैटिन अमेरिका मॉडल में 120Hz पैनल मिलता है।
  • प्रोसेसर: फोन को यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में Snapdragon 7s Gen 2 चिप के साथ एंट्री दी गई है। जबकि यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC के साथ लैटिन अमेरिका में मिलेगा।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में ग्लोबल मार्केट में इस नए मोटोरोला मोबाइल को 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेस किया गया है।
  • कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.88 अपर्चर, 1.0μm पिक्सल और OIS के साथ LYT-700C सेंसर है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है जो मैक्रो लेंस के रूप में भी काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा लगा है।
  • बैटरी: फोन में तेजी से चार्जिंग के लिए 68W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • अन्य: इस वर्जन में भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फीचर, डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, पानी और धूल से बचाव के वाली IP68 रेटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ Hello UX पर काम करता है।

Moto Edge 50 Ultra और Motorola Edge 50 Fusion की कीमत

  • मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा आने वाले हफ्तों में चुनिंदा यूरोपीय देशों में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के बेस मॉडल की कीमत €1,000 यानी कि करीब 88,993 रुपये रखी गई है।
  • Moto Edge 50 Ultra फोन Nordic Wood, Forest Gray और Peach Fuzz जैसे तीन कलर में आता है। इनमें से एक में वुड और दो में वेगन लेदर बैक है।
  • मोटोरोला एज 50 फ्यूजन की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत €349 यानी लगभग 31,057 रुपये है।
  • फोन के लिए फॉरेस्ट ब्लू, हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू जैसे तीन कलर मिलेंगे।



Best Competitors

OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
Nothing Phone 2a Rs. 23,999
86%
vivo V30 Rs. 30,790
83%
See All Competitors

Motorola Edge 50 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here