[Exclusive] Moto Razr 40 Ultra के रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस आया सामने, देखें पूरी डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Moto Razr 40 Ultra में 6.9 इंच FHD+ pOLED डिसप्ले होगा।
  • फोन में 8GB रैम के साथ ही 256GB की स्टोरेज दी जाएगी।
  • रेड, ब्लू और ब्लैक सहित तीन रंगों में होगा लॉन्च।

Motorola ने आखिरकार Motorola Razr 40 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। 1 जून को वैनिला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को पेश किया जाएगा। वहीं, अब ऑफिशियल होने से पहले 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर Moto Razr 40 Ultra के रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और ग्लोबल प्राइस की जानकारी मिली है। हमें यह लिक भारत के प्रमुख टिप्सटर सुधांशु ने शेयर की है। आइए आगे जानते हैं इस लीक डिटेल के बारे में सबकुछ…

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की डिजाइन डिटेल

  • फोन के फ्रंट पर पंच होल डिजाइन वाला डिस्पले दिया गया है।
  • फोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा प्लेस है। वहीं, इन दोनों ही लेंस रिंग बॉडी पार्ट पर लगे हैं जिसके साईड में फ्लैश लाईट प्लेस की गई है।
  • रियर पैनल के नीचले हिस्से पर Motorola का लोगो लगा है।
  • फोटो में Motorola Razr 40 Ultra के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।
  • इसके अलावा इसके बॉटम में टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं।
  • इतना ही नहीं Motorola Razr 40 Ultra रेंडर के अनुसार फोन तीन कलर ऑप्शन-ब्लैक, ब्लू और रेड में आएगा। फोन के बीच में हिंज भी नजर आ रहा है।

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में मेन 6.7-इंच FHD + pOLED डिसप्ले होगी।
  • प्रोसेसर: मोटोरोला फोल्डेबल फोन में क्लॉक 3.2GHz (8-core) प्रोसेसर होगा।
  • रैम और स्टोरेज: चिपसेट को 8GB रैम और शायद 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
  • ओएस: रेजर 40 अल्ट्रा एंडरॉयड 13-आधारित MyUX कस्टम स्किन पर कार्य करेगा।
  • बैटरी: मोटोरोला के इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,800mAh की बैटरी होगी।
  • कैमरा: Motorola Razr 40 Ultra में 32MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेकेंडरी लेंस होने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12MP का स्नैपर होगा।
  • कनेक्टिविटी: एनएफसी, नैनो सिम + ईसिम, वायरलेस चार्जिंग, टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस पावर शेयरिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक और इसका वजन 190 ग्राम होगा।

फिलहाल टिप्सटर ने सेकेंडरी डिसप्ले और एसओसी की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि फोन में पीछे 1056 X 1066 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 3.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन होगी। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC होगा।

Moto Razr 40 Ultra की प्राइस डिटेल

Motorola Razr 40 Ultra के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन 1000 USD (लगभग 82,374 रुपेय) के आस-पास पेश किया जाएगा। हालांकि इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here