Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 898 SoC, 12GB RAM और 144Hz डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

Motorola इन अपने नए फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन Moto Edge 30 Ultra पर काम कर रहा है। इस स्मार्टफ़ोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुई हैं। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का इंटरनली कोडनेम ‘Rogue’ और ‘HiPhi’ है। मोटोरोला का यह स्मार्टफ़ोन डेवलपमेंट फ़ेस पर है। मोटोरोला का यह फ़ोन मॉडल नंबर XT2201 के साथ 3C सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Technik News ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है। रिपोर्ट की माने तो Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Motorola Edge 30 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 6.67-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा और यह HDR10+ सपोर्ट करेगा। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन हाई एंड फ्लैगशिप अपकमिंग Snapdragon 898 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। 4nm प्रोसेस पर बने इस चिपसेट की क्लॉक स्पीड को 3.0GHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है।

फ़्लैगशिप चिपसेट के साथ मोटोरोला का यह फ़ोन 8GB या 12GB की LPDDR5 RAM के साथ रन करेगा। फोन को 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। अपकमिंग Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में एक्सटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 50MP OmniVision OV50A प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50MP Samsung JN150 अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP OmniVision OV20B1B डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : लावा का चाइनीज कंपनियों को मुंहतोड़ जवाब, लॉन्च किया Lava Agni 5G स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां

Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है। मोटोरोला का यह फोन मात्र 15 मिनट में आधा चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही फुल चार्ज होने में करीब 35 मिनट का समय लगता है। अटकलें हैं कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्ज भी सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया जा सकता है। Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में IP52 रेटिंग, स्टीरियो स्पीकर, तीन माइक्रोफोन, Wi-Fi 6, 5G (sub-6GHz),और Bluetooth 5.2 सपोर्ट दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को चीन में Moto Edge X के नाम से पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ हो सकता है लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here