Motorola, Xiaomi अगले साल लॉन्च करेंगे 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन, Samsung करवाएंगा अभी और इंतजार

Join Us icon

Samsung ने पिछले काफ़ी समय से कैमरा सेंसर डिपार्टमेंट में काफ़ी काम की है। सैमसंग ने 108 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल सेंसर लॉन्च कर हाल में ही कई उपलब्धियां हासिल किए हैं। इसके साथ ही सैमसंग ने कई अटकलों के बाद सितंबर 2021 में दुनिया का पहला 200MP ISOCELL HP1 कैमरा सेंसर लॉन्च किया है। अब टिपस्टर Ice Universe ने दावा किया है कि सैमसंग के 200MP कैमरा के साथ पहला स्मार्टफोन अगले साल की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह कैमरा सेंसर फिलहाल गैलेक्सी स्मार्टफोन पर नहीं दिया जाएगा। इससे इस अफवाह का खंडन होता है कि Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में 200MP ISOCELL कैमरा सेंसर होगा।

टिपस्टर Ice Universe के मुताबिक, Motorola सबसे पहले 200MP का कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके बाद शाओमी 2022 के दूसरे हाफ में 200MP कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। वहीं दूसरी ओर Samsung के फैन्स को 200MP के कैमरा वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए 2023 तक इंतजार करना पड़ेगा।

Motorola ने इससे पहले 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ Moto G60, Moto Edge 20, Moto Edge 20 Fusion, और Moto Edge 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ऐसे में हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मोटोरोला के पास इस साल के अंत में या अगले साल तक हमारे लिए क्या खास है। Xiaomi ने 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर वाले कुछ स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी अगले साल 200MP कैमरा वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है।

Samsung 200MP कैमरा सेंसर डिटेल

samsung-isocell-hp1-camera-sensor

सैमसंग का ISOCELL HP1 200MP रेजलूशन वाला कैमरा में 1/1.22-इंच का बड़ा सेंसर दिया गया है। इस सेंसर का पिक्सल साइज 0.64μm है। यह 2×2 (50MP इमेज के साथ 1.28µm पिक्सल) और 4×4 पिक्सल बाइनिंग, 12.5MP इमेज के साथ 2.65μm पिक्सल मोड़ सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेंसर लो लाइट कंडीशन में हायर लाइट सेनसिटीविटी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : POCO X4, POCO X4 NFC, POCO X4 Pro, और POCO X4 GT स्मार्टफ़ोन इस दिन होंगे लॉन्च

सैमसंग का कैमरा सेंसर ब्राइट लाइट कंडीशन में वाइड डायनेमिक रेंज के साथ 30fps 8K तक वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेंसर वाइड फ़ील्ड व्यू के साथ 4K 120fps पर स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट करता है। यह मल्टीसैंपलिंग सपोर्ट करता है जो कि हर पिक्सल को कई बार रीडर कर उन्हें एवरेज करता है। यह कैमरा सेंसर Staggered HDR शॉट्स, शॉर्ट, मीडिया और लॉन्ग एक्सपोज़र शॉर्ट बूस्ट डायनेमिक रेंज को 100dB तक कंबाइन करता है। इसके साथ ही कैमरा सेंसर स्मार्ट ISO सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कैमरा सेंसर HDR वीडियो रिकॉर्ड करता है। यह भी पढ़ें : Oppo Reno 7 SE के लॉन्च से ठीक पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here