3 अप्रैल को Motorola लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, Edge 50 Pro आएगा इंडिया

Join Us icon
60mp selfie camera phone Moto Edge plus 2023 launched know price features and specifications

मोटोरोला ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि कंपनी आने वाली 3 अप्रैल को इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च करने वाली है। इस दिन कंपनी अपनी ऐज सीरीज का नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro भारतीय बाजार में उतारेगी। कंपनी द्वारा शेयर की गई लॉन्च डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Motorola Edge 50 Pro इंडिया लॉन्च डिटेल

मोटोरोला ने बताया है कि 3 अप्रैल को वह राजधानी दिल्ली में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है। इस ईवेंट के मंच कंपनी अपना नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उतारेगी। मोटोरोला ने अपने अपकमिंग डिवाइस को Art और Intelligence का मिश्रण बताया है। Motorola Edge 50 Pro को कंपनी वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ​​जरिये टीज कर दिया गया है। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी ऐज 50 प्रो प्रोडक्ट पेज लाइव किया जा चुका है जहां फोटो व फीचर्स की जानकारी मौजूद है।

Motorola Edge 40 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.67” pOLED 165Hz display
  • Snapdragon 8 Gen 2
  • 60MP Selfie Sensor
  • 50MP+50MP+12MP Rear Camera
  • 4,600mAh battery
  • 125W fast charging

डिस्प्ले : इस मोटो फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 165हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस किया है जिसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसर : Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम के पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में एंड्रॉयड 13 ओएस दिया गया है जिसके साथ माय यूक्स 4.0 लेयर मिलती है। यह मोटोरोला मोबाइल 12जीबी एलपीडीडीआर5एक्स रैम तथा 512जीबी यूएफएस 4.0 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा : मोटो ऐज़ 40 प्रो 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है। वहीं बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/2.2 अपर्चर 50 मेगापिक्सल 114डिग्री एफओवी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/1.6 अपर्चर 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मौजूद है।

बैटरी : Motorola Edge 40 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,600एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोन को 125वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार 7 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो सकती है। इस मोटोरोला मोबाइल में 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तथा 8वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

अन्य : मोटो ऐज 40 प्रो डुअल सिम सपोर्ट करता है जो 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पकड़ती है। इस फोन में 14 5जी बैंड्स सपोर्ट दिया गया है जिसमें ग्लोबल के साथ-साथ इंडिया में मौजूद बैंड भी शामिल है। यह फोन एनएफसी, ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई 7 जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं चार्जिंग व डाटा ट्रांसफर के लिए इस मोटोरोला फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here