16GB तक रैम, 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी वाला Oppo A60 हुआ ग्लोबल लॉन्च, जानें कीमत

Highlights

ओप्पो ने सस्ती कीमत पर नया डिवाइस Oppo A60 ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। यह वियतनाम में लॉन्च हुआ है। बीते दिन इसका टीजर मलेशिया के सोशल मीडिया हैंडल से सामने आया था। इसके साथ ही फोन को जल्द अन्य बाजारों में भी एंट्री मिलगी। इसमें यूजर्स को स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, एक्सटेंडेड तकनीक के साथ 16GB तक रैम, 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए, आगे प्राइस और स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Oppo A60 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: ओप्पो ए60 में ग्राहकों को 6.67-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1604 x 720 का एचडी+ पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: Oppo A60 मोबाइल में ब्रांड ने क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट लगाया है। यह 6नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है।

स्टोरेज: Oppo A60 फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में लाया गया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इसमें एक्सटेंडेड सपोर्ट से 16GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड से 1टीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में Oppo A60 स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: ओप्पो A60 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

अन्य: अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को डिवाइस में पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, डुअल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

वजन और डायमेंशन: फोन के वजन और डाइमेंशन की बात करें तो यह 7.68mm और 186 ग्राम का है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Oppo A60 एंड्रॉयड 14 आधारित कलर ओएस 14 पर रन करता है।

Oppo A60 की कीमत और उपलब्धता

See Full Specs