OPPO A74 5G इंडिया में लाॅन्च, देश के सबसे सस्ते 5जी फोंस में हुआ शुमार

Join Us icon
OPPO A74 5G phone launched in india price sale specifications offer

साल 2021 जब शुरू हुआ तब यह तो पता था कि यह वर्ष 5G के लिए पहचाना जाएगा, लेकिन इतनी उम्मीद नहीं थी कि 5जी सपोर्टेड फोन लोवर मिड बजट में उपलब्ध हो जाएंगे। टेक ब्रांड OPPO ने आज कम कीमत वाला 5जी फोन पेश करते हुए इस बात को फिर से सही साबित कर दिया है। कंपनी की ओर से OPPO A74 5G फोन इंडिया में लाॅन्च कर दिया गया है। आर्कषक लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाला यह 5जी फोन सिर्फ 17,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसके साथ ही यह भारत में मौजूद सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोंस की लिस्ट में शामिल हो गया है।

लुक व डिजाईन

OPPO A74 5G फोन को कंपनी की ओर से पंच होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया है जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर फिट है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। ओपो ए74 का यह 5जी माॅडल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। यह कैमरा सेटअप आयाताकार शेप में दिया गया है जिसमें तीन कैमरा सेंसर बाईं ओर वर्टिकल शेप में लगे हैं तथा दाईं ओर लेंस डिटेल लिखी गई है।

OPPO A74 5G phone launched in india price sale specifications offer

बैक पैनल की लुक प्रीमियम है जिस पर कोई सेंसर नहीं दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर मौजूद है तथा बाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। इसी तरह फोन के लोवर पैनल पर स्पीकर के साथ यूएसबी टाईप सी पोर्ट मौजूद है। इस फोन का डायमेंशन 162.9×74.7×8.4एमएम है तथा वज़न 188 ग्राम है। ओपो ए74 5जी फोन को Fluid Black और Fantastic Purple कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

OPPO A74 5G को कंपनी की ओर से 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। ओपो ए74 5जी का स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है तथा फोन की डिसप्ले 405पीपीआई, और 480निट्स ब्राइटनेस और 1500ः1 काॅन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: Moto G40 Fusion स्मार्टफोन Snapdragon 732G SoC और 6000mAh के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

ओपो ए74 5जी फोन को एंडराॅयड के लेटेस्ट ओएस एंडराॅयड 11 पर लाॅन्च किया गया है जो कलरओएस 11 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर काम करने वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वाॅलकाॅम का 480 चिपसेट दिया गया है जो 5जी बैंड सपोर्ट करता है। कंपनी के अनुसार यह चिपसेट 245 Mbps तक की अपलोड स्पीड तथा 2.1 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड देने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

OPPO A74 5G phone launched in india price sale specifications offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो OPPO A74 5G के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए ओपो ए74 5जी में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें: Jio Exclusive Smartphone का इंतजार खत्म, अगले महीने होगा लाॅन्च, कीमत होगी बेहद कम

OPPO A74 5G एक डुअल सिम फोन है जो 5जी के साथ ही 4जी एलटीई भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलाॅक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here