ओप्पो का Satellite Edition स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर्स

Join Us icon
Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition launched in china price Specifications
Highlights

  • Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition चीन में लॉन्च हुआ है।
  • इसमें 16जीबी तक रैम और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • यह मोबाइल दो तरफा सैटेलाइट कॉल करने की सुविधा देता है। 

मोबाइल निर्माता ओप्पो के सैटेलाइट एडिशन स्मार्टफोन की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। ब्रांड ने इस इंतजार को खत्म करते हुए यूजर्स के लिए Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। यह डिवाइस फाइंड एक्स 7 सीरीज के तहत लाया गया है। इसमें पहले दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। वहीं, अब सैटेलाइट तकनीक से लैस मोबाइल की एंट्री हुई है। आइए, आगे इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल को जानते हैं।

Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition में क्या है खास

  • फोन के नाम से ही आप समझ सकते हैं कि Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition में सेटेलाइट की मदद से जुड़ने की सुविधा है। यानी कि आप बिना नेटवर्क सिग्नल आने पर एक जगह से दूसरी जगह पर सेटेलाइट की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इस सुविधा को सफल बनाने के लिए ब्रांड ने मोबाइल के अंदर एंटीना का उपयोग किया है। जिससे दो तरफा सैटेलाइट कॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही आप मैसेज भी भेज सकते हैं।

Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition की कीमत

  • ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा सैटेलाइट एडिशन को ब्रांड ने चीन की वेबसाइट पर सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लिस्ट किया है।
  • यह फोन 16GB रैम + 1TB स्टोरेज के साथ 7,499 युआन यानी भारतीय रेट अनुसार 86,562 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • फोन की सेल आने वाले 2 अप्रैल से चीन की ओप्पो वेबसाइट और JD.com पर होगी।

Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition फोन में 6.82-इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस पर शानदार 3168×1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
  • प्रोसेसर: इस नए सैटेलाइट एडिशन फोन में ब्रांड ने एक्स7 अल्ट्रा की तरह क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया है।
  • मेमोरी: स्टोरेज के मामले में यह सैटेलाइट एडिशन वर्जन 16जीबी तक LPDDR5X रैम और 1टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।
  • बैटरी: Oppo Find X7 Ultra Satellite Edition डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
  • रियर कैमरा: ओप्पो फाइंड एक्स7 अल्ट्रा सैटेलाइट एडिशन में आपको क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 1-इंच के बड़े सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का वाइड-एंगल कैमरा, 65mm फोकल लेंथ और f/2.6 अपर्चर वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस, 135mm फोकल लेंथ और f/4.3 अपर्चर से लैस 50MP का सुपर टेलीफोटो लेंस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है।
  • फ्रंट कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए Satellite Edition ओप्पो फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।



Best Competitors

See All Competitors

OPPO Find X7 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 71,290
Release Date: 27-Jun-2024 (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here