ओप्पो का सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला Find X7 Ultra 3सी साइट पर लिस्ट, जल्द हो सकती है लॉन्चिंग

Join Us icon
Highlights

  • फाइंड X7 अल्ट्रा को PHY120 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • नया मोबाइल सैटेलाइट कनेक्टिविटी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • इसके बाकी स्पेसिफिकेशन सामान्य मॉडल की तरह हो सकते हैं।

ओप्पो की फाइंड एक्स7 सीरीज जनवरी के महोने में होम मार्केट चीन में पेश हुई थी। इसमें दो फ्लैगशिप फोन Oppo Find X7 और Oppo Find X7 Ultra आए थे। वहीं, अब उम्मीद है कि कंपनी मार्च में फाइंड एक्स7 अल्ट्रा का सैटेलाइट एडिशन मोबाइल बाजार में उतार सकती है। यह मॉडल 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Oppo Find X7 Ultra सैटेलाइट मॉडल 3सी लिस्टिंग

  • ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा को PHY120 मॉडल नंबर के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। यह लिस्टिंग माय स्मार्ट प्राइस द्वारा शेयर की गई है।
  • इस प्लेटफार्म पर बड़ी बात यह सामने आई है कि नया मोबाइल सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • OPPO Find X7 Ultra 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।
  • बता दें कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी के अलावा फाइंड एक्स7 अल्ट्रा के बाकी स्पेसिफिकेशन सामान्य मॉडल की तरह ही रखे जा सकते हैं।

OPPO Find X7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Find X7 Ultra में 6.82 इंच का क्वाड HD+ LTPO डिस्प्ले है जिसमें 3168×1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, 240Hz टच सैम्प्लिंग रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

प्रोसेसर: फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप लगा है। यह 4नैनोमीटर मोबाइल प्लेटफार्म पर काम करता है। इसके साथ एड्रेनो 750 जीपीयू मौजूद है।

स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह फ्लैगशिप मोबाइल 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कैमरा: ओप्पो Find X7 अल्ट्रा में 1G7P लेंस, f/1.8 एपर्चर, OIS और 10-बिट HDR के साथ 50MP 1-इंच सोनी LYT-900 सेंसर, f/2.0 एपर्चर, 4सेंटीमीटर 50MP का मैक्रो लेंस, f/2.6 एपर्चर और OIS के साथ 50MP 3X पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP 6X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट पर 32MP का लेंस है।

बैटरी: Find X7 अल्ट्रा में 5,000mAh बैटरी है जिसमें 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा है।



Best Competitors

See All Competitors

OPPO Find X7 Ultra Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here