PAN Card Status Check कैसे करें (ऑनलाइन, मोबाइल, SMS)

Join Us icon
pan card status check
pan card status check

जब आप पैन कार्ड (PAN Card) के लिए आवेदन करते हैं, तो उसे बनकर आने में थोड़ा समय लगता है। उस वक्त आपके मन में यही सवाल होता है कि आपका आवेदन कहां तक पहुंचा, कब तक आपका पैन कार्ड बनकर आ जाएगा। ऐसे में आपको बता दें कि आप अपने पैन कार्ड स्टेटस (PAN Card Status) को आसानी से चेक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे पैन कार्ड स्टेटस को कैसे मोबाइल नंबर, SMS और ऑनलाइन तरीकों से चैक कर सकते हैं।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (Protean से)

पैन कार्ड स्टेटस को आप ऑनलाइन तरीके से चेक करना चाहते हैं, तो फिर Protean वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

Protean

स्टेप-1: पैन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए पहले Protean (पहले इसका नाम NSDL था) वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद आपको बायीं तरफ Know Status of Your Application का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। जहां आपको ‘Application Type’ सलेक्ट करा है, फिर ‘PAN- New/Change Request’ पर क्लिक करें।
स्टेप-4: अब आपको यहां पर पावती संख्या (Acknowledgment Number) दर्ज करना होगा।
स्टेप-5: स्टेटस को सत्यापित करने के लिए ऊपर की ओर दिखाई देने वाले कोड को दर्ज करना होगा।
स्टेप-6: अंत में ‘सबमिट’ वाले विकल्प पर टैप करें। पैन कार्ड स्टेटस का पता चल जाएगा।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (UTI से )

अगर आपके पास पैक कार्ड का एप्लीकेशन नंबर है, तो फिर UTI वेबसाइट की मदद से भी पैन कार्ड स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

UTIITSL
UTIITSL

स्टेप-1: सबसे पहले UTIITSL वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप-2: पेज ओपन होने के बाद आपको अपना पैन नंबर या एप्लीकेशन कूपन नंबर दर्ज करना है।
स्टेप-3: इसके बाद आपसे जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप-4: इसके बाद ‘सबमिट’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-5: अब आपको अपने पैन कार्ड आवेदन की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (PAN नंबर से)

यदि आपका पैन कार्ड खो/चोरी हो गया है या फिर अपने कार्ड में कोई चेंज करवाने के लिए आवेदन किया है, तो UTIITSL वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: यूटीआईआईटीएसएल की वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप-2: यहां होम पेज पर टॉप पर ‘पैन कार्ड सर्विस’ मेन्यू से ‘ट्रैक योर पैन कार्ड‘ विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: यहां से आपको ट्रैकिंग पेज पर भेजा जाएगा, जहां आपको अपना पैन या वाउचर नंबर दर्ज करना होगा।
स्टेप-4: पैन कार्ड के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद उसे ‘सबमिट’ कर दें।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (नाम, DOB से)

फिलहाल नाम या फिर जन्म तिथि के आधार पर पैन कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक करनी की कोई सुविधा नहीं है। मगर आप नीचे दिए गए स्टेप की मदद से नाम और जन्म तिथि दर्ज कर पैन कार्ड डाटा को देख सकते हैंः

Income Tax Department
Income Tax Department

स्टेप-1: आयकर विभाग की वेबसाइट पर टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क पर जाएं। यहां पर आपको Track your PAN/TAN Application Status पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-2: यहां ‘एप्लीकेशन टाइप’ में ‘पैन-न्यू/चेंज रिक्वेस्ट’ के विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: अपना पैन नंबर, पूरा नाम और जन्म तिथि जैसी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप-4: यहां पर अब ‘Name’ वाले विकल्प को सलेक्ट करें।
स्टेप-5: अपना पहला नाम, मिडिल नेम और लास्ट नेम दर्ज करें।
स्टेप-6: इसके बाद आपने डेट ऑफ बर्थ (DoB) दर्ज करें।
स्टेप-7: पैन की स्थिति को सत्यापित करने के लिए ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (मोबाइल नंबर से)

अपने पैन कार्ड स्टेटस को चेक मोबाइल नंबर की मदद से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः की स्थिति की जांच करने का एक और सुविधाजनक तरीका फोन है। यहाँ प्रक्रिया है:

स्टेप-1: TIN कस्टमर सर्विस हेल्पलाइन तक पहुंचने के लिए 020-27218080 या 08069708080 पर डायल करें।
स्टेप-2: फिर कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव (सीसीई) को अपना टोकन/पावती नंबर प्रदान करें।
स्टेप-3: इसके बाद कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव आईडी सत्यापन जांच के बाद तुरंत आपको आपके पैन की स्थिति के बारे में बता देगा।

बात दें कि टेलीफोन नंबर से पैन कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए आपको कस्टमर केयर नंबर पर सुबह 7:00 बजे से रात के 11:00 बजे के बीच कॉल करना होगा। आपको कॉल सेंटर प्रतिनिधि को 15 अंकों की पावती संख्या देकर आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें (SMS से)

आप पैन कार्ड स्टेटस को SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए NSDL PAN और टोकन या पावती संख्या (15-अंकीय) के साथ एक SMS टाइप करें।
स्टेप-2: फिर इस टेक्स्ट मैसेज में 57575 पर भेज दें।
स्टेप-3: इसके कुछ ही सेकंड में आपको अपने पैन कार्ड की स्थिति के बारे में एक SMS प्राप्त होगा।

सवाल-जवाब (FAQ)

पैन कार्ड स्टेटस कब चेक कर सकते हैं?

आम तौर पर आवेदन जमा करने के 5 दिनों के बाद प्राधिकरण द्वारा पैन आवेदन की स्थिति को अपडेट किया जाता है। हालांकि दिनों की संख्या भिन्न भी हो सकती है।

पैन कार्ड क्या है?

पैन का मतलब होता है पर्मानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number)। यह एक कोड है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह विभिन्न वित्तीय लेनदेन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आवंटित एक यूनिक 10-डिजिट अल्फान्यूमेरिक है। यह कार्ड पूरे जीवनकाल के लिए वैध रहता है।

पैन कार्ड क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। विभिन्न स्थानों पर पैन का उल्लेख करना अनिवार्य है, जैसे कि यदि बैंक खाता खोलना चाहते हैं, प्रोपर्टी खरीदना चाहते हैं, एक खास सीमा से ऊपर की संपत्ति बेचना चाहते हैं, टैक्स रिफंड प्राप्त करना चाहते हैं, आयकर रिटर्न फाइल करना चाहते हैं आदि। पैन कार्ड का उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाने के साथ कर चोरी को रोकने के लिए वित्त की निगरानी करना भी है।

PAN Card के  क्या- क्या फायदे हैं?

अगर आपके पास पैन कार्ड हैं, तो इसके कई फायदे हैं:

  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने या फिर टैक्स रिफंड क्लेम करने में इसकी जरूरत पड़ती है।
  • बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट को ओपन नहीं कर पाएंगे।
  • चल और अचल संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए पैन का होना अनिवार्य है।
  • शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर आदि के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • 50,000 रुपये से अधिक नकद जमा, चेक, बैंक ड्राफ्ट और पे ऑर्डर करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।
  • 50,000 से अधिक की विदेशी करेंसी खरीदने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here