7 हजार रुपये से भी कम है इस फोन का प्राइस, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स समेत सारी डिटेल्स

Join Us icon

7 हजार रुपये में स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो Moto G04 आपके ऑप्शन्स की लिस्ट में शामिल हो सकता है। इंडिया में लॉन्च हुआ यह लेटेस्ट लो बजट मोबाइल फोन है जो 22 फरवरी से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस कम कीमत वाले सस्ते Motorola Smartphone की लुक, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G04 Price

  • 4GB RAM + 64GB Storage = ₹6,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹7,999

मोटो जी04 स्मार्टफोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। कीमत की बात करें तो 4जीबी रैम मॉडल 6,999 रुपये और 8जीबी रैम वेरिएंट 7,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन Concord black, Sea green, Satin Blue और Sunrise orange कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Moto G04 Images

Moto G04 Specifications

स्क्रीन

  • 6.56″ HD+ (1612 x 720)
  • 90Hz Refresh Rate
  • IPS LCD, 269ppi, 20:9, HiD

मोटो जी04 को 1612 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह डिस्प्ले पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 269पीपीआई जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

प्रोसेसिंग

  • UNISOC T606 CPU
  • 2xA75 (1.6GHz) + 6xA55 (1.6GHz) 8-core
  • 650MHz ARM Mali-G57 MP1 GPU

मोटो जी04 को प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी606 से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी57 जीपीयू मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

  • Android 14
  • My UX
  • 2 Years Security Patches

मोटोरोला ने अपने नए मोटो जी04 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 ओएस पर लॉन्च किया है जिसके साथ मोबाइल में माययूएक्स भी मौजूद है। कंपनी इस फोन को 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आई है।

मैमोरी

  • 8GB Expandable RAM
  • 128GB UFS 2.2 Storage
  • 1TB microSD card expandable

इंडियन मार्केट में मोटो जी04 को 4जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो क्रमश: 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। ये दोनों वेरिएंट्स RAM Boost तकनीक से लैस हैं ​जो 4जीबी रैम मॉडल में एक्स्ट्रा 4जीबी रैम तथा बड़े वेरिएंट में अतिरिक्त 8जीबी रैम जोड़ती है। इस टेक्नोलॉजी से फोन को 16जीबी रैम तक की पावर मिल जाती है।

कैमरा

  • 16MP Rear Camera (f/2.2)
  • 5MP Front Camera (f/2.2)
  • FHD (30fps), HDR, Google Lens

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी04 के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा की बात करें तो यहां एलइडी फ्लैश से लैस 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह सस्ता स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

  • 15W 5,000mAh Battery
  • Type-C port (USB 2.0)
  • 40 hours of Battery Life

पावर बैकअप के लिए नए लो बजट मोटोरोला स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी के साथ ही फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह बैटरी 40 घंटे से भी ज्यादा का बैकअप देने की क्षमता रखती है।

Moto G04 Features

  • Dolby Atmos Speaker
  • 3.5mm Headphone Jack
  • FM Radio
  • IP52 Splash proof
  • Bluetooth 5.0
  • 5GHz Wi-Fi 802.11
  • 2 Nano SIMs + 1 microSD
  • Side Fingerprint reader
  • Face Unlock
  • 163.49 x 74.53 x 7.99mm size
  • 178.8g Weight

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here