Exclusive: itel S23 इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, मिलेगी 16GB RAM की पावर और प्राइस रहेगा 9 हजार से कम

Join Us icon
Highlights

  • आईटेल एस23 प्राइस 9 हजार से कम होगा।
  • स्मार्टफोन में 16GB RAM (8GB+8GB) मिलेगी।
  • यह आईटेल फोन UFS 2.2 Storage सपोर्ट करेगा।

सस्ते स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर टेक ब्रांड आईटेल इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन itel S23 लेकर आ रहा है। यह कंपनी का पहला मोबाइल फोन होगा 10 हजार के कम कीमत पर 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगा। 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से जानकारी मिली है कि आईटेल एस23 मिड जून में भारत में लॉन्च हो जाएगा और इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच ही रहेगी।

itel S23 इंडिया प्राइस और लॉन्च डिटेल्स

  • ₹8,000-₹9,000 प्राइस
  • 16GB RAM (8+8)GB
  • Memory Fusion Technology
  • 128GB UFS 2.2 Storage
  • इंडस्ट्री सोर्स से मिली ​जानकारी अनुसार आईटेल एस23 स्मार्टफोन इसी महीने भारत में पेश किया जाएगा और इसकी लॉन्च डेट 7 जून से 10 जून के बीच हो सकती है। itel S23 प्राइस भी 8,000 रुपये से लेकर 9,000 रुपये के बीच ही रखा जाएगा। यह फोन अमेजन एक्सक्लूसिव होगा और इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

    itel S23 ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो इस बजट में 16GB RAM की पावर प्रदान करेगा। इसमें 8जीबी फिजिकल रैम और 8जीबी वचुर्अल रैम शामिल होगी। वहीं itel S23 को 128GB UFS 2.2 Storage के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। प्राप्त जानकारी अनुसार यह सस्ता आईटेल स्मार्टफोन White कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    itel S23 स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)

  • 6.6″ 90Hz Display
  • 50MP Rear Camera
  • 10W 5,000mAh Battery
  • डिस्प्ले : आईटेल एस23 स्मार्टफोन को 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो एचडी+ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए itel S23 4G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन का कैमरा 10X Zoom, HDR और Super Night Mode जैसे फीचर्स से लैस रहेगा।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए आईटेल एस23 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी। यह मोबाइल 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा जिसे यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकेगा।

    सिक्योरिटी : itel S23 में सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं साथ ही यह मोबाइल फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करेगा।

    ओएस व कनेक्टिविटी : आईटेल एस23 एक 4जी स्मार्टफोन होगा जो एंड्रॉयड ओएस के साथ मिलकर ब्रांड के ही itel OS 8.6 पर काम करेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here