POCO X6 Pro रिव्यू : करता है पैसे की वसूली

Join Us icon
POCO X6 Pro

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में ज्यादातर बातें एप्पल और सैमसंग जैसे ब्रांड की होती हैं। परंतु इसी बीच कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं जिनके फोन का इंतजार यूजर्स किया करते हैं। वे कम फोन लॉन्च करते हैं लेकिन जो भी डिवाइस लॉन्च करते हैं उनकी काफी चर्चा होती है। ऐसा ही एक ब्रांड है POCO। कंपनी के एक्स और एम सीरीज काफी पॉपुलर हैं। एक्स सीरीज में जहां मिड बजट सेगमेंट के फोन आते हैं। वहीं एम सीरीज बजट फोन के लिए जाना जाता है। पिछले साल कंपनी ने मिड बजट में एक्स5 प्रो को पेश किया था जो कि अपने प्राइस सेगमेंट में काफी बेहतरीन फोन माना गया। अब 2024 की शुरुआत कंपनी पोको एक्स6 प्रो से की है और इसे लेकर भी काफी शोर है। यह फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आया है। हमने लगभग 15 दिनों के उपयोग के बाद इसका रिव्यू लिखा और जो भी परिणाम मिले वे आपके सामने हैं।

डिजाइन

हमारे पास पोको एक्स6 प्रो ग्रे कलर में आया था, जिसकी बॉडी ग्लास फिनिश में है। वहीं पिछले पैनल में आपको पोको ट्रेड मार्क स्टाइल में कैमरा ब्रैकेट देखने को मिलता है। काले रंग की बड़ी सी पट्टी पर चार सर्किल बने हैं जिन पर तीन कैमरे के साथ एक फ्लैश है। वहीं पास में पोको का लोगो दिखाई देगा। इसी काली पट्टी पर कंपनी ने जानकारी दे दी है कि फोन में 64 एमपी का ओआईएस कैमरा दिया है।

फोन को बॉक्स डिजाइन में पेश किया गया है और फ्रेम मेटल का है। इसमें कोई शक नहीं कि यह देखने में काफी अच्छा एहसास करता है। वहीं हमें सबसे अच्छी बात लगी कि चमकदार बॉडी होने के बावजूद इसमें आपको अंगुलियों के निशान बहुत कम मिलेंगे। वहीं इसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने बॉक्स कंटेंट के साथ प्रोटेक्टिव केस भी दिए हैं।

फोन के पोर्ट्स के देखें, तो इसमें आपको नीचे की ओर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम इजेक्टर टूल और लाउडस्पीकर ग्रिल मिल जाता है। वहीं साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। वहीं ऊपर में भी आपको नॉइस कैंसिलेशन माइक के साथ इन्फ्रारेड पोर्ट और एक लाउडस्पीकर भी है। जी हां! इस फोन को कंपनी ने दो लाउडस्पीकर के साथ पेश किया है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इनमें डॉल्बी इंटीग्रेशन है।

फोन का डिजाइन आपको इम्प्रेस करेगा और पकड़ने पर हथेली में अच्छा एहसास भी कराएगा। हालांकि कुछ कमियां हैं उनका भी जिक्र करना जरूरी है। जैसे कि कैमरा बॉडी से काफी ऊपर है। कैमरा ब्रैकेट के बाद कैमरा रिंग है जो काफी ऊपर तक आ जाता है। वहीं आप यह भी कह सकते हैं कि कंपनी पिछले कुछ सालों से एक ही डिजाइन को भुना रही है। इसमें कुछ नयापन लेकर नहीं आ रही है।

डिस्प्ले

POCO X6 Pro

डिजाइन के बाद फोन का डिस्प्ले भी आपको इम्प्रेस करेगा। कंपनी ने Poco X6 Pro को 6.67 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1.5K (2712 × 1220)। वहीं यह फोन 446 पीपीआई सपोर्ट करता है जो काफी अच्छा कहा जाएगा। सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि कंपनी ने एमोलेड पैनल का उपयोग किया है। ऐसे में आपको बिल्कुल क्रिस्प डिस्प्ले मिलता है।

डिस्प्ले के बारे में कहूं तो कंपनी ने कहीं भी कसर छोड़ने की कोशिश नहीं की है। यह फोन 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 480 हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट और 1800निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है। इन सबसे के साथ आपको स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है।

ऊपर में स्क्रीन के सेंटर में पंच होल दिया गया है, जहां फोन का सेल्फी कैमरा मौजूद है। वहीं साइड बेजल भी आपको काफी पतले मिलेंगे। ऐसे में बड़ी स्क्रीन के बावजूद फोन ज्यादा बड़ा दिखाई नहीं देता है। यह नहीं कहूंगा कि एक हाथ से ही आप पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे। पूरी स्क्रीन का उपयोग करने के लिए आपको दोनों हाथों का उपयोग करना होगा।

हां, डिस्प्ले काफी अच्छा है और अपने बजट में सबसे बेस्ट में से एक कहा जाएगा। हमने फोन का उपयोग तेज रोशनी में भी किया, लेकिन कहीं से कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

POCO X6 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर तैयार मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट पर पेश किया है। फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, जो 3.35 गीगाहर्ट्ज तक की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी 615 जीपीयू मिलता है। रही बात मैमोरी की तो कंपनी ने इसे 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। कंपनी ने LPDDR5X RAM के साथ स्टोरेज के लिए UFS 4.0 का उपयोग किया है, जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। क्योंकि इस प्राइस रेंज में आपको यूएफएस 4.0 बहुत कम ही फोन में मिलते हैं।

रही बात परफॉर्मेंस की तो कह सकते हैं कि फोन किसी से कम नहीं है। हमने इस पर एनटूटू बेंचमार्क रन किए और यह फोन 13,31,887 तक का स्कोर करने में सफल रहा। वहीं गीकबेंच पर सिंगल कोर में 1,471 तक का स्कोर कर पाया, जबकि मल्टीकोर में फोन 4,576 तक का स्कोर करने में सफल रहा। इन प्रोसेसर स्कार को आप देखेंगे तो कहेंगे कि बेहतर है। टेस्टिंग के दौरान हमने इस पर सीपीयू थ्रॉटल भी चलाया जहां यह फोन पीक आउटपुट पर 81 प्रतिशत तक का परफॉर्म कर पाया। हालांकि यह स्कोर अच्छा है, लेकिन हम इससे बेहतर की आशा कर रहे थे, क्योंकि इस प्राइस में आईकू डिवाइस 85 प्रतिशत से ज्यादा का स्कोर करते हैं।

अच्छे स्कोर के साथ यह फोन परफॉर्मेंस में भी बेहतर साबित हुआ। इसमें यूज के दौरान इसमें हमने लगभग 30 मिनट से ज्यादा की गेमिंग किया और कहीं से कोई लैग नहीं दिखा। वहीं हीट की समस्या भी देखने को नहीं मिली। ऐसे में कह सकते हैं कि कंपनी सबकुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया है। इसके साथ ही आधे घंटे के गेमिंग के दौरान लगभग 5 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप देखने को मिला। यदि आप गेमर हैं, तो यह जानकर अच्छा लगेगा कि गेमिंग के लिए यह फोन सभी मैक्स सेटिंग सपोर्ट कर रहा था।

हार्डवेयर के बाद सॉफ्टवेयर की बात करें, तो यह एंड्रॉयड के सबसे नए और एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसमें आपको हायपरओएस 14 देखने को मिलेगा। पहले कंपनी मीयूआई का उपयोग करती थी, लेकिन इस बार नए स्किन को पेश किया गया है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, थोड़े ट्विक्स हैं जिन्हें आप नोटिस कर सकते हैं। जैसे स्क्रीन कस्टमाइजेशन जहां आप डेफ्थ ऑफ फिल्ड के साथ अपनी पिक्चर लगा सकते हैं।

इसके अलावा, आपको एआई आधारित चेंजेज देखने को मिलेंगे, जहां आप अपनी फोटोज से बैकग्राउंड को हटा सकते हैं या फिर पिक्चर को क्लिपबोर्ड में कॉपी कर सकते हैं। कंट्रोल पैनल में भी आपको थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इन सबके साथ यूजर्स को मीयूआई के साथ जो सबसे बड़ी शिकायत ब्लोटवेयर को लेकर जो थी उसे कुछ हद तक दूर कर लिया गया है। अर्थात अब आप कुछ प्रीलोडेड ऐप्स को हटा सकते हैं।

कैमरा

डिजाइन, डिस्प्ले, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर देखने के बाद बारी आती है कैमरे की। यहां पर आप थोड़ा और बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कर सकते हैं। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है। कैमरे को देखें, तो कहा जा सकता है कि कंपनी इस बार पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ थोड़ा समझौता किया है। पिछले साल लॉन्च पोको एक्स5 प्रो में प्राइमरी कैमरा 108 एमपी का था, लेकिन इस बार 64 एमपी का ही है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने मेन कैमरे साथ ओआईएस और ईआईएस यानी कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन का उपयोग किया है।

जहां तक बात इमेज क्वालिटी की है तो कह सकते हैं कि अच्छा है। पर मैं इसे बेस्ट नहीं कहूंगा, क्योंकि पिक्चर को थोड़ा सोशल मीडिया के हिसाब से चमकदार करने की कोशिश कर रहा था। वहीं थोड़ा पीलापन जिसे हम वॉर्म टोन कहते हैं यह भी देखने को मिला। हालांकि इस तरह का टोन हम पहले भी पोको और आईकू के फोन में देख चुके हैं इसलिए ज्यादा बुरा नहीं कह सकते। हां, डिटेलिंग काफी अच्छी मिल रही थी और डे लाइट कंडिशन में जूम करके देखने पर भी फोटो अच्छा लग रहा था। वहीं नाइट में भी पुराने फोन के मुकाबले थोड़ा बेहतर कर रहा था, लेकिन नॉइस अब भी थे। वीडियो के लिए फोन में 4के सपोर्ट है जहां आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड में शूट कर सकते हैं।

कैमरा क्वालिटी के बारे में यही कहेंगे कि यदि आप डेली यूज में फोटो और वीडियो शूट के लिए उपयोग करना चाहते हैं, तो ठीक है। यदि आप प्रोफेशनल ग्रेड का कैमरा चाहते हैं, तो फिर यह नहीं है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट दिया गया है, जो एआई तकनीक से लैस है। इस कैमरे की क्वालिटी भी ठीक-ठाक है।

बैटरी-चार्जिंग

पावर बैकअप के यह पोको एक्स6 प्रो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 67वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। जहां तक फोन के फुल चार्जिंग की बात है, तो यह 40—45 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक हो जाता है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है और एक बार चार्ज होने पर यह आराम से डेढ़ दिन तक निकाल देता है। यदि आप गेमिंग भी करते हैं, तो भी एक पूरा दिन आसानी से निकाल देगा।

निष्कर्ष

सबकुछ देखने के बाद बात आती है कि निष्कर्ष की कि क्या यह फोन खरीदने लायक है या नहीं? ऐसे में यही कहूंगा कि यदि आप 30,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में यह एक अच्छा फोन है। खास कर यदि आप फोन में गेमिंग करते हैं, तो फिर यह आपके लिए काफी अच्छा कहा जाएगा। डिजाइन अच्छा है और कैमरा भी आपको इम्प्रेस करेगा, लेकिन इन दोनों सेगमेंट में इसे हम बेस्ट नहीं कहेंगे। जहां तक डिस्प्ले क्वालिटी की बात है, तो आपको इम्प्रेस करेगी और ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट भी अच्छा है। भारतीय बाजार में POCO X6 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है और आप इसे खरीद सकते हैं। रही बात विकल्प की तो आप वनप्लस नॉर्ड सीई3 5जी और रियलमी 12 प्रो देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here