POCO M6 Plus 5G जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, बीआईएस साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • POCO M6 Plus 5G BIS वेबसाइट पर देखा गया है।
  • यह मोबाइल अगले महीने देश में लॉन्च हो सकता है।
  • इसमें रेडमी नोट 13आर जैसे स्पेसिफिकेशंस मिल सकते हैं।

पोको ब्रांड भारत में अपने एम सीरीज स्मार्टफोन प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। इसमें नया POCO M6 Plus 5G लॉन्च किया जा सकता है। यह खबर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मोबाइल को भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है। बता दें कि अभी इंडिया में POCO M6 5G सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, अब नए एडिशन को एंट्री मिल सकती है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को डिटेल में जानते हैं।

POCO M6 Plus 5G बीआईएस लिस्टिंग

  • बीआईएस प्लेटफार्म पर पोको के नए फोन को मॉडल नंबर 24065PC95I के साथ देखा गया है। इसमें आखिर में I इसके इंडिया में लॉन्च का संकेत हैं।
  • POCO M6 Plus 5G के मॉडल नंबर के स्ट्रिंग में 2406 शामिल है, जो बताता है कि यह अगले महीने देश में लॉन्च हो सकता है।
  • मोबाइल की BIS सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में अन्य स्पेसिफिकेशंस की डिटेल नहीं है। हालांकि कुछ दिनों में नई जानकारी सामने आ सकती है।

POCO M6 Plus 5G bis listing

POCO M6 Plus 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

बता दें कि POCO M6 Plus 5G के मॉनिकर को हाल ही में GizmoChina ने हाइपरओएस कोड में स्पॉट किया था। उम्मीद है कि यह रेडमी नोट 13आर का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। जिसे कुछ दिन पहले चीन में एंट्री मिली है।

  • डिस्प्ले: रेडमी नोट 13आर मोबाइल में 6.79 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इस पर एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 550निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
  • प्रोसेसर: फोन में तगड़े परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट की पेशकश की है। इसके साथ बढ़िया ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 613 जीपीयू लगाया है।
  • स्टोरेज: डाटा सेव करने के लिए डिवाइस में 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 13R डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: फोन को चलाने के लिए इसमें 5030mAh की बड़ी बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।


POCO M6 Price
Rs. 8,499
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here