Primebook रिव्यू : अफॉर्डेबल, मगर स्मार्ट लैपटॉप

Join Us icon

आजकल लैपटॉप खरीदने जाएं, तो इसकी कीमत 20 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। इसके बाद आप चाहें, जितना भी महंगा लैपटॉप ले सकते हैं। मगर आज लोग स्मार्ट डिवाइस की बात करते हैं, जो न सिर्फ हल्का, बल्कि स्मार्ट, ईजी टू यूज और अफॉर्डेबल भी हो। ऐसे ही स्मार्ट जरूरतों को देखते हुए हाल में एक इंडियन कंपनी ने PrimeBook नाम से अफॉर्डेबल लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया है, जिसे महंगे लैपटॉप का किफायती और स्मार्ट वर्जन कहा जा रहा है। यह PrimeBook हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया था। लगभग एक महीने के उपयोग के बाद हमने इसका रिव्यू किया है, जिसका रिजल्ट अब आपको सामने हैः

डिजाइन

लैपटॉप के डिजाइन की बात करते हैं, तो यह सामान्य लैपटॉप के मुकाबले देखने में छोटा और स्मार्ट है। अच्छी बात है कि कंपनी ने क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है, लेकिन क्वालिटी अच्छी लगी। खास बात यह कही जा सकती है इसकी बॉडी रबर कोटेट है, ऐसे में ग्रिप करने पर अच्छा अहसास भी कराता है। कहीं लेकर जा रहे हैं, तो हाथों से फिसलता भी नहीं है। रही बात वजन की तो यह लैपटॉप सिर्फ 950 ग्राम का है। ऐसे में लंबे समय तक भी अपने बैग पैक में रख कर चलते हैं तो भारी नहीं लगेगा। यह लैपटॉप भारतीय बाजार में सिर्फ ब्लैक कलर में मौजूद है और यह कलर अच्छा लगता है। जहां तक कमी की बात है तो डिजाइन के मामले में मुझे ज्यादा कुछ नहीं लगा, लेकिन कह सकते हैं कि कुछ और कलर ऑप्शन होते तो और बेहतर होता।

पोर्ट्स

इस छोटे से लैपटॉप में आपको पोर्ट्स की कमी नहीं होगी। इस लैपटॉप में 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट दिए गए हैं। वहीं इमसें मिनी एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और हेडफोन जैक मिल जाता है। वहीं नीचे स्पीकर ग्रिल दिया गया है। प्राइस के हिसाब से पोर्ट्स को देखें, तो ऑप्शन की कमी नहीं है। पर मैं कहूंगा कि यदि इसमें एक पोर्ट यूएसबी 2.0 की जगह 3.0 का होता, तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।

कीबोर्ड और ट्रैक पैड

जैसा कि मैंने बताया कि यह एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप है। ऐसे में इसमें फुल साइज कीबोर्ड आपको देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि कीबोर्ड की साइज अच्छी है और अगर आप साधारण टाइपिंग करते हैं तो कोई समस्या भी नहीं होगी, लेकिन तेज टाइपिंग के लिए ज्यादा सही नहीं कहूंगा। कीबोर्ड में बैकलीट नहीं है और इस प्राइस रेंज में हम इसकी आशा भी नहीं कर सकते। रही बात ट्रैकपैड की तो यह मीडियम साइज का है। यह मल्टी फिंगर टच को सपोर्ट करता है। हालांकि रिस्पॉन्स औसत है और हम थोड़े और बेहतर की उम्मीद कर रहे थे।

डिस्प्ले

डिजाइन और पोर्ट्स से आगे डिस्प्ले की ओर आते हैं तो बता दें कि प्राइमबुक में 11.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1366 X 768 पिक्सल है और यह 135 पीपीआई सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। अपने रोजाना टेस्ट के दौरान हमने इसे कई एंगल से यूज किया और कह सकता हूं कि कलर थोड़े डल लग रहे थे। कंपनी ने कहीं भी इसके ब्राइटनेस को लेकर जानकारी नहीं दी है, लेकिन इनडोर में सही लगा। आउटडोर में थोड़ी समस्या थी। हां!एक चीज जिसने हमें प्रभावित किया वह रिफ्लेक्शन की कमी थी जो कि इस रेंज के लैपटॉप में बहुत कम देखने को मिलती है।

टेस्टिंग के दौरान हमने इस पर 1440 पिक्सल और 2160 पिक्सल रेजल्यूशन वाले वीडियो प्ले किए, जो कि प्ले तो अच्छे से हो रहे थे, मगर 2160 पिक्सल वाले वीडियो में थोड़े फ्रेम ड्रॉप देखने को मिले।

हार्डवेयर

जहां अब तक आपने ज्यादातर इंटेल प्रोसेसर आधारित लैपटॉप देखा होगा, वहीं प्राइमबुक को कंपनी ने Mediatek MT8788 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही 4जीबी की एलपीडीडीआर 4 रैम और 64 जीबी की स्टोरेज आपको मिल जाती है। डिवाइस में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। प्रोसेसर देख कर आप कहेंगे कि पुराना है, लेकिन हमें परफॉर्मेंस ठीक-ठाक लगा।

यूज के दौरान हमने इस पर कुछ टेस्ट रन किए, जहां गीकबेंच पर यह फोन सिंगल कोर में 303 और मल्टीकोर में 1161 का स्कोर कर पाया। इसी तरह पीसी मार्क पर 5,808 तक का स्कोर किया। 3डी मार्क पर यह फोन 626 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा।

बेंचमार्क स्कोर देखें तो औसतहै। ऐसे में आप समझ गए होंगे कि यह लैपटॉप गेमिंग के लिए तो नहीं बना है और न ही हैवी ऐप्स को हैंडल कर पाएगा। मगर इसे क्रोमबुक के विकल्प के रूप में उपयोग कर सकते हैं। लैपटॉप में आप ईमेल, गूगल शीट और डॉक्स आदि का उपयोग आसानी से कर पाएंगे।

सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर के बाद हम सॉफ्टवेयर की बात करें, तो इसमें आपको एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा, जिस पर कंपनी ने अपनी स्किन का उपयोग किया है। इस स्किन का नाम Prime-OS है। जब आप ऑपरेटिंग सिस्टम को देखेंगे तो थोड़ी निराशा होगी, क्योंकि यह डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। यह ओएस तीन साल पुराना है।

हालांकि इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि यदि इस डिवाइस की तुलना जियोबुक से करते हैं, तो इसका ऑपरेटिंग सिस्टम आपको ज्यादा बेहतर लगेगा। इसमें कुछ प्रीलोडेड ऐप्स मिल जाते हैं खास कर गूगल ऐप जो आपके काम के होंगे। रही बात यूजर इंटरफेस की तो काफी अच्छा है और आसान है। यहां आपको बता दें कि उपयोग के दौरान यह साधारण विंडोज लैपटॉप की तरह आपको अहसास नहीं कराएगा, बल्कि मोबाइल का फील ज्यादा देता है। ऐसे में शुरुआत में तो आपको थोड़ा अलग लगेगा, लेकिन आपने पहले कोई एंड्रॉयड फोन का उपयोग किया है, तो फिर आदत हो जाएगी। हालांकि हमें इस लैपटॉप का सिक्योरिटी पैच सितंबर 2022 का मिला था, जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से सही नहीं कहा जाएगा।

कैमरा

लैपटॉप का कैमरा ज्यादा मायने नहीं रखता, क्योंकि मुख्य तौर पर इसका उपयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए किया जाता है और इस मामले में भी यह डिवाइस आपको निराश नहीं करता है। प्राइम बुक में आपको 2 एमपी का वेब कैम मिल जाता है, जो बहुत अच्छा तो नहीं है, लेकिन प्राइस के हिसाब से सही है। कैमरा के साथ आपको मैनुअल लॉक फीचर नहीं मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

बैटरी की बात करें तो कंपनी ने बैटरी पावर की जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन 10 घंटे के बैटरी बैकअप की बात कही है। हमारे टेस्ट में भी यह लैपटॉप 7-8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम था, जो कि कम नहीं कहा जाएगा। हमें इसमें एक चीज की कमी लगी, वह यह कि लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी चार्जर से चार्ज होता है। परंतु जब हमने इसे दूसरे टाइप-सी चार्जर से चार्ज करना चाहा तो यह नहीं हुआ। सिर्फ प्रोप्राइटरी चार्जर से ही चार्ज हो रहा था। ऐसे में हर वक्त आपको चार्जर लेकर ही चलना होगा।

कनेक्टिविटी की ओर नजर डालें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिल जाता है। वहीं इंटरनेट के लिए यह डिवाइस वाईफाई बैंड 2.5 गीगाहर्ट्ज के साथ वाईफाई 5 को भी सपोर्ट करता है जो कि अच्छी बात कही जा सकती है। कनेक्टिविटी मे कोई समस्या नहीं हुई।

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में प्राइमबुक की शुरुआती कीमत 12,490 रुपये है। प्राइस के हिसाब से इसके फीचर्स काफी शानदार कहे जा सकते हैं। डिजाइन के मामले में काफी अच्छा है और वजन में भी हल्का है। बैटरी बैकअप बेहतर है और डिस्प्ले में कमी नहीं कह सकते। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर थोड़ा पुराना है, लेकिन जिस काम के लिए इसे डिजाइन किया गया है उसे सही तरह से करने में सक्षम है, जैसे कि इमेल, ऑनलाइन टूल्स का उपयोग, कॉन्फ्रेंस और छोटे-मोटे एजुकेशन से जुड़े कार्य आदि।

हां! हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर थोड़े अप टू डेट रहते तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके यही कहूंगा कि यदि आप टैबलेट लेने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे बेहतर यह प्राइम बुक है।

प्राइमबुक टे​स्ट और इनपुट सहयोग: आदित्य पांडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here