[Exclusive] Realme 11 5G इंडियन वेरियंट के कलर और स्टोरेज डिटेल लीक

Join Us icon
Highlights

  • Realme 11 5G अगस्त के तीसरे हफ्ते में हो सकता है लॉन्च।
  • इसमें 128GB  और 256GB की स्टोरेज मिल सकती है।
  • बेस मॉडल की कीमत करीब 15,000 रुपये होने की उम्मीद है।

रियलमी ने पिछले महीने रियलमी 11 प्रो, रियलमी 11 प्रो + को भारत में लॉन्च था। वहीं बाद में कंपनी ने Realme 11 5G मॉडल को ग्लोबली उतारा। अब खबर है कि इस फोन को कंपनी जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने वाली है। परंतु लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स को इस फोन के स्टोरेज ऑप्शन और कलर वेरियंट के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। हमें यह खबर इंडस्ट्री में ऐसे सोर्स से मिली है जो पहले भी कई खबर दे चुके हैं और वे सही साबित हुई हैं।

Realme 11 5G स्टोरेज और कलर ऑप्शन (लीक)

  • हमें मिली खबर के अनुसार नया Realme 11 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • फोन का बेस वेरियंट 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ  होगा।
  • टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 8GB रैम के साथ आपको 256GB की स्टोरेज मिलेगी।
  • रही बात कलर ऑप्शन की तो डिवाइस ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक सहित दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है।

Realme 11 5G लॉन्च टाइमलाइन (लीक)

Realme 11 सीरीज के Realme 11 5G और Realme 11 4G मॉडल को हाल ही में ग्लोबल लॉन्च मिला है। वहीं, कहा जा रहा है कि अगस्त के तीसरे हफ्ते में 5G ऑप्शन इंडियन यूजर्स को भी मिल सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से ऐलान का इंतजार किया जा रहा है।

Realme 11 5G की कीमत (संभावित)

फोन की ग्लोबल कीमत करीब 23,000 रुपये रखी गई थी, लेकिन भारत में इस Realme 11 5G करीब 20,000 रुपये में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कीमत फोन के 8GB रेम +256GB स्टोरेज के लिए हो सकती है। इसके साथ ही बेस मॉडल और भी कम कीमत में आ सकता है। यानी कि इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये हो सकती है।

Realme 11 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 8GB RAM + 256 GB Storage
  • 108MP Triple Rear Camera
  • 67W 5,000mAh battery
  • 6.72″ FHD+ Screen

डिस्प्ले: Realme 11 5G स्मार्टफोन में 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 680 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की गई है।
प्रोसेसर: फोन में दमदार MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर लगा हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8GB रैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। रैम को बढ़ाने के लिए 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।
बैटरी: Realme 11 5G में 5000mAh की बैटरी, 67W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आती है।
कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 108MP के सैमसंग HM6 प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी से लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
अन्य: स्मार्टफोन में वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट, डुअल सिम 5G, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
ओएस: यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर रन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here