Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस ब्रांड ने किए कंफर्म, फोन लेगा 6 मार्च को एंट्री

Join Us icon
Highlights

  • Realme 12+ 5G 6 मार्च को पेश होगा।
  • इसमें AMOLED अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा।
  • यह Dimensity 7050 चिप पर काम करेगा।

रियलमी के नए नंबर सीरीज स्मार्टफोन Realme 12+ 5G का लॉन्च 6 मार्च को तय हो चुका है। ब्रांड ने इससे पहले ही कंफर्म किया है कि डिवाइस में दमदार फीचर्स की पेशकश की जाएगी। मोबाइल की माइक्रो साइट में डिवाइस के डिस्प्ले, प्रोसेसर और कैमरा की डिटेल देखी जा सकती है। बता दें कि रियलमी 12 श्रृंखला में दो प्रो मॉडल पहले ही आ चुके हैं। आइए, आगे रियलमी 12 प्लस के स्पेसिफिकेशन डिटेल में जानते हैं।

Realme 12+ 5G स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म)

  • ब्रांड ने पुष्टि की है कि आगामी Realme 12+ 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED अल्ट्रा-स्मूथ डिस्प्ले होगा। इसके साथ सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और रेन वॉटर स्मार्ट टच फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा।
  • रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर यूजर्स को गीली या सूखी उंगलियों से स्मार्टफोन चलाने में सहायता करेगा।
  • माइक्रो साइट पर यह भी कंफर्म हुआ है कि डिवाइस में सेल्फी कैमरा के लिए बीच में पंच होल कटआउट दिया जाएगा। डिवाइस के नीचे की ओर यूएसबी टाइप सी पोर्ट, सिम कार्ड ट्रे और स्पीकर ग्रिल मौजूद होगी।
  • Realme 12+ 5G के प्रोसेसर की बात करें तो यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7050 से लैस रखा जाएगा। यह 6nm प्रोसेस पर काम करता है।
  • कैमरा के मामले में रियलमी 12+ 5G में OIS सपोर्ट के साथ Sony LYT 600 प्राइमरी लेंस मिलेगा। ब्रांड का दावा है कि Sony LYT 600 प्राइमरी लेंस सेगमेंट में पहला बार मिल रहा है। यह सिनेमैटिक पोर्ट्रेट मोड, 2x इन-सेंसर जूम और सिनेमा-ग्रेड फोटो सपोर्ट करेगा।

Realme 12+ 5G specifications confirmed

Realme 12+ 5G की कीमत (संभावित)

रियलमी की ओर से कीमत का ऐलान 6 मार्च को लॉन्च के वक्त किया जाएगा। हालांकि जो स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं उससे उम्मीद की जा सकती है कि यह डिवाइस 20,000 रुपये की रेंज में भारतीय बाजार में आ सकता है।

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme 12+ 5G में यूजर्स को 6.67 इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है।
  • प्रोसेसर: यह बात कंफर्म हो गई है कि इसमें परफॉर्मेंस के लिए ब्रांड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का उपयोग करेगा।
  • स्टोरेज: मोबाइल में 12जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें OIS सपोर्ट के साथ Sony LYT 600 प्राइमरी लेंस मिलना तय है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 5000mAh की लंबी चलने वाली बैटरी और 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।
  • ओएस: Realme 12+ 5G लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।


realme 12 Plus Price
Rs. 18,500
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,999
85%
realme 12 Pro Rs. 21,849
85%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

realme 12 Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here