Realme 12x 5G मोबाइल की जल्द हो सकती है बाजार में एंट्री, इन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Highlights

  • Realme 12x 5G इंडियन मार्केट में जल्द पेश हो सकता है।
  • यह मोबाइल RMX3997 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • इसे 5000एमएएच बैटरी के साथ लाया जा सकता है।

रियलमी लगातार अपनी नंबर 12 सीरीज में नए मोबाइल जोड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही रियलमी 12 और प्लस मॉडल लॉन्च हुए थे। वहीं, अब इसमें Realme 12x 5G नाम से नया फोन लाने की बात सामने आ रही है। यह ब्लूटूथ एसआईजी, बीआईएस और टीयूवी रीनलैंड सेटिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। जिससे इसके इंडियन सहित अन्य मार्केट में पेश होने की संभावना बढ़ गई है। आइए, आगे सभी लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Realme 12x 5G ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग

  • Realme 12x 5G को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन पर RMX3997 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • डेटाबेस में डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट के साथ लिस्टेड है। इसके साथ फोन का नाम भी नजर आ रहा है।

Realme 12x 5G Bluetooth SIG listing

Realme 12x 5G बीआईएस लिस्टिंग

  • बीआईएस लिस्टिंग की बात करें तो फोन को सामान मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • बीआईएस डेटाबेस के माध्यम से विशेष रूप से कोई भी अन्य स्पेसिफिकेशन या नाम की डिटेल सामने नहीं आई है।
  • इस प्लेटफार्म पर आने से उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगा।

Realme 12x 5G टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग

  • Realme 12x 5G को TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर JPTUV-157768 सर्टिफिकेट नंबर के साथ देखा गया है।
  • बताया गया है कि यह 4890 एमएएच रेटेड बैटरी वाला होगा। हालांकि लॉन्च के वक्त डिवाइस को संभवत सीरीज के अन्य फोन की तरह 5000एमएएच बैटरी के साथ लाया जा सकता है।
  • इस तीनों प्लेटफार्म पर आने से एक बात साफ है कि नया मोबाइल जल्द एंट्री ले सकता है। अब देखना होगा की ब्रांड की और से कब ऐलान सामने आता है।

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Realme 12 5G में 6.72 इंच काएफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: Realme 12 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + 5G चिपसेटलगाया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए कंपनी ने Arm माली जी57 MC2 जीपीयू है।
  • मेमोरी: यह दो स्टोरेज वैरियंट पर लॉन्च किया गया है। जिसमें 6जीबी रैम + 128जीबी और 8जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • कैमरा: Realme 12 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का Samsung HM 6 प्राइमरी लेंस, और 2 मेगापिक्सल का अन्य पोर्ट्रेट कैमरा लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
  • बैटरी: डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिल जाती है। इसे चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here