Realme C63 की लाइव इमेज, कीमत और स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले आए सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Realme C63 Live image global price specs revealed ahead of launch
Highlights

  • Realme C63 ग्लोबल बाजार में जल्द पेश होगा।
  • सोशल मीडिया पर इसकी लाइव इमेज सामने आई है।
  • फोन में 8GB रेम +128GB स्टोरेज मिल सकता है।

रियलमी ग्लोबल बाजार में अपनी सी सीरीज का Realme C63 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकता है। इसे भारतीय बाजार में भी एंट्री मिल सकती है क्योंकि कुछ दिन पूर्व यह बीआईएस सर्टिफिकेशन पर सामने आ चुका है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है इससे पहले डिवाइस को ब्रांड के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड ने सोशल मीडिया पर लाइव इमेज के जरिए शेयर किया है। इसके साथ ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस ग्लोबल ई-कॉमर्स साइट पर सामने आए हैं। जिसकी डिटेल आप आगे पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Realme C63 लाइव इमेज और कीमत

  • ब्रांड के प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड फ्रांसिस वोंग ने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें नए स्मार्टफोन Realme C63 के बैक पैनल को दर्शाया गया है।
  • पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि यह फोन लेदर बैक से लैस होगा। जिससे इसके जल्द बाजार में आने की उम्मीद बढ़ गई है।
  • कीमत की बात करें तो अपोलो गैजेट्स स्टोर 100 नाम की एक इंडोनेशियाई ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने इंस्टा हैंडल पर कीमत और इमेज शेयर की है।
  • जानकारी के अनुसार Realme C63 स्मार्टफोन 6GB रैम +128GB स्टोरेज के साथ 2,09,000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी करीब 10,900 रुपये में आ सकता है।
  • फोन के 8GB रेम +128GB वैरियंट को 2,299,000 इंडोनेशियाई रुपिया यानी भारतीय रेट अनुसार 12,000 रुपये में एंट्री मिल सकती है।

Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस

केटीएस सेल्यूलर वेबसाइट पर फोन के स्पेसिफिकेशंस लिस्टेड है। जिसके बारे में जानकारी आगे दी गई है।

  • डिस्प्ले: Realme C63 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: मोबाइल में AI बूस्ट इंजन के साथ Unisoc T612 प्रोसेसर मिलने की डिटेल दी गई है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme C63 फोन डुअल रियर कैमरा से लैस हो सकता है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और एक अन्य लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
  • बैटरी: मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है इसे चार्ज करने के लिए 45W क्विक चार्ज का सपोर्ट मिल सकता है।
  • अन्य: Realme C63 स्मार्टफोन एयर जेस्चर, डायनेमिक बटन, मिनी कैप्सूल 2.0, NFC सपोर्ट और पानी से धूल वाली IP54 रेटिंग वाला हो सकता है।



Best Competitors

realme P1 Rs. 16,998
84%
realme C65 5G Rs. 10,499
75%
realme 12x Rs. 13,999
77%
See All Competitors

realme C65 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 12,590
Release Date: 02-Aug-2024 (Expected)
Variant: 6 GB RAM / 128 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here