Realme C65 का डिजाइन आया सामने, ब्रांड हेड ने शेयर किया इमेज, जानें लॉन्च डेट

Join Us icon
Realme C65 design revealed, brand head shared the image, know the launch date
Highlights

  • Realme C65 4 अप्रैल को ग्लोबल तौर पर पेश होगा।
  • इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा।
  • मोबाइल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

रियलमी आने वाले 4 अप्रैल को अपना Realme C65 स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। ब्रांड न कंफर्म किया है कि यह डिवाइस सी सीरीज के तहत ग्लोबल तौर पर वियतनाम में पेश होगा। इसके साथ ही कंपनी के हेड ने एक इमेज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। जिसमें इसका डिजाइन को सामने आया है। आइए, आगे मोबाइल के टीजर और अन्य डिटेल को जानते हैं।

Realme C65 का डिजाइन

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामने आए टीजर में ब्रांड हेड ने जो इमेज शेयर की है उसमें Realme C65 पहले के मॉडल से काफी अलग लगा है। इसके साथ ही टीजर से भी फोन का लुक काफी हद तक दिग्गज ब्रांड सैमसंग मोबाइल जैसा लग रहा है।
  • स्मार्टफोन में बैक पैनल पर रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल देखने को मिला है। जिसमें वर्टिकल पैटर्न में तीन सेंसर है। जहां डुअल कैमरा और एक अन्य सेंसर हो सकता है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश नजर आता है।
  • फोन में पीछे की तरफ काफी चमकदार डिजाइन देखने को मिलता है साथ ही नीचे की ओर रियलमी की ब्रांडिंग दी गई है। डिवाइस के राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme C65 दो कलर ऑप्शन में टीजर में देखा गया। जो ब्लैक और ब्लू हैं।

Realme C65 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: अभी Realme C65 फोन के डिस्प्ले साइज का पता नहीं चला है, लेकिन यह एफएचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ बाजार में आ सकता है।
  • प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर को लेकर सामने आया है कि यह डिवाइस मीडियाटेक हेलिओ जी85 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में Realme C65 में 8GB तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस रखा जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस होने की उम्मीद है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी UI 5.0 पर बेस्ड रखा जा सकता है।



Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here